Naradsamvad

Kanpur: बोट क्लब फिर शुरू, टेहड़ी झील की टीम के साथ उठाएं बोटिंग का लुत्फ


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय

Updated Sun, 27 Oct 2024 08:33 PM IST

Kanpur News: बोट क्लब मॉर्निंग वाकरों के लिए सुबह छह से आठ बजे तक खुलेगा। जिसके लिए 600 रुपये में मासिक पास बनेगा।


गंगा आरती
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


गंगा आरती के साथ बोट क्लब रविवार को फिर से शुरू हो गया। मॉर्निंग वाकर के लिए सुबह छह से आठ बजे तक और अन्य के लिए 10 से रात आठ बजे तक क्लब खुलेगा। बैराज स्थित क्लब में टेहड़ी झील की टीम के साथ बोटिंग के रोमांच का आनंद लिया जा सकेगा। शाम को गंगा आरती भी होगी।

बरसात के मौसम में बोट क्लब को बंद कर दिया गया था। एडीएम (सिटी) राजेश कुमार ने बताया कि इस बार उत्तराखंड की टीम बोट क्लब में बोटिंग कराएगी। इस टीम को टेहड़ी झील में बोटिंग कराने का अनुभव है। उच्च स्तरीय समग्र विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बोट क्लब में मॉर्निंग वाकर 600 रुपये में मासिक पास बनवा सकते हैं। अन्य सभी के लिए बोट क्लब सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुलेगा। प्रवेश शुल्क पूर्ववत 80 रुपये रहेगा। पांच वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है। वरिष्ठ नागरिकों को शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। स्कूलों, परिवार या मोहल्ले के 25 अथवा इससे ज्यादा लोगों को समूह को शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर की बोटिंग की प्रतियोगिताएं भी जल्द होंगी।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

921027
Total Visitors
error: Content is protected !!