{“_id”:”671e5996065f237da803c75c”,”slug”:”jalaun-hundred-sacks-loaded-in-dcm-recovered-four-arrested-police-sent-all-to-jail-2024-10-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun: डीसीएम में लदे सौ पड़वे बरामद, चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Jalaun News: पुलिस ने टोल प्लाजा के पास चेकिंग के वक्त डीसीएम पकड़ी। जिसमें सौ पड़वे बरामद किए गए। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
थाना पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से भैंस के सौ पड़वे बरामद किए। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। झांसी-कानपुर हाईवे स्थित टोल प्लाजा के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक डीसीएम में सौ पड़वे बंधे मिले।
पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के मनीष गौर, जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटिकान निवासी खुर्शीद कुरैशी, झांसी के ओरछा गेट निवासी मोहम्मद लाल कुरैशी, उरई कोतवाली क्षेत्र के शाकिर कुरैशी को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह पशुओं को बेचने जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई के बाद सभी को जेल भेज दिया।