{“_id”:”67160ba85c2abe0331066962″,”slug”:”hamirpur-woman-commits-suicide-on-karva-chauth-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur: दिनभर रखा निर्जला व्रत, पति के नशा छुड़ाने को लेकर हुआ विवाद, मना करने पर फंदे से झूली विवाहिता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हमीरपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 21 Oct 2024 01:39 PM IST विज्ञापन
यूपी के हमीरपुर जिले में करवा चौथ के दिन महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
सारिका की फाइल फोटो – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
पति के गुटखा खाने की आदत से परेशान होकर एक विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। जलालपुर गांव में करवा चौथ के दिन विवाहिता का पान मसाला खाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के धमना खुर्द गांव निवासी प्रेमप्रकाश ने बताया कि उनकी इकलौती बेटी सारिका की शादी 2021 में जलालपुर गांव में उसके सगे भांजे सुलभ के साथ हुई थी। विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
सुलभ गुटखा खाता था। रविवार को बेटी व दामाद दोनों राठ कस्बे में खरीदारी करने गए थे। निर्जला व्रत रखने के बाद उसने सुलभ से पान मसाला (गुटखा) छोड़ने की बात कही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। रात में पूजा करने के बाद वह कमरे में सो गई थी। पति बरामदे में सो गया। रात में बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष ब्रजमोहन ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन