{“_id”:”6715899916094b45d70f14b4″,”slug”:”viral-fever-changes-form-dengue-like-symptoms-are-found-in-patients-bareilly-news-c-4-lko1018-505613-2024-10-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Viral Fever: वायरल बुखार ने बदला स्वरूप, मरीजों में मिल रहे डेंगू जैसे लक्षण, चिकित्सक भी हैरान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विज्ञापन
इस बार वायरल बुखार के मरीजों में जो लक्षण मिल रहे हैं, उससे चिकित्सक भी हैरान हैं। चिकित्सकों के मुताबिक मरीजों में लक्षण (तेज बुखार, कंपकंपी, दाने निकलना) डेंगू जैसे ही हैं। प्लेटलेट्स भी गिर रही हैं।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
विस्तार
बदलते मौसम में बेपरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। आमतौर पर वायरल बुखार, सर्दी और खांसी से तीन-चार दिनों में राहत मिल जाती है, लेकिन अबकी बार बुखार चढ़ रहा है तो जल्द उतर नहीं रहा। खांसी भी सप्ताहभर से ज्यादा समय तक सता रही है। मरीज बेहाल हो रहे हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
बारिश के बाद मलेरिया, डेंगू और वायरल फीवर फैलने की आशंका रहती है। इस बार चिकित्सक वायरल फीवर के लक्षण बदलने की आशंका जता रहे हैं। उनके मुताबिक मरीजों में लक्षण (तेज बुखार, कंपकंपी, दाने निकलना) डेंगू जैसे ही हैं। प्लेटलेट्स भी गिर रही हैं पर जांच में रिपोर्ट निगेटिव मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मलेरिया या डेंगू की पुष्टि न होने से कई केस चिकित्सकों की समझ में भी नहीं आ रहे हैं। इधर, मरीज की हालत एक से दो दिन में खराब हो रही है। तेज बुखार के बाद खांसी भी शुरू हो रही है, जो आठ-दस दिनों तक हावी रहती है। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन