Naradsamvad

Barabanki News: गड्ढे में आने से पलटा टेंपो, दो युवकों की मौत, छह घायल

{“_id”:”671425a7d5a96b3ea3099646″,”slug”:”tempo-overturned-after-hitting-a-pothole-two-youths-died-six-injured-barabanki-news-c-315-1-brp1007-126611-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: गड्ढे में आने से पलटा टेंपो, दो युवकों की मौत, छह घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

जैदपुर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र जैदपुर में शनिवार शाम यात्रियों से भरा टेंपो बदहाल सड़क के गड्ढे की चपेट में आकर पलट गया। हादसे में टैंपो सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि छह अन्य सवार घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक कोहराम मचा रहा। विज्ञापन

Trending Videos
शनिवार शाम को बाराबंकी से 12 सवारी बैठाकर एक टेंपो जैदपुर कस्बे के लिए पवाना हुआ। जैदपुर इलाके में बरायन चौराहे के पास सड़क पर बने गड्ढों के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर आवागमन प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि टेंपो में सवार जैदपुर के कोला गांव निवासी अहमद उर्फ मुन्ना के पुत्र मो रजा (22) की टेंपो के नीचे दबकर मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल जैदपुर कस्बे के मोहल्ला वसीनगर निवासी जफर (27) को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन

विज्ञापन

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल टेंपो सवार रशीदा बानो (28), समीरुल निशा (58), निदा फातिमा (4) अंसार (30) और दो अन्य को सीएचसी जैदपुर में भर्ती कराया। टेंपो पलटते ही इसे चला रहा कोला गांव निवासी चालक रईस मौके से भाग निकला। हादसे के बाद इस रूट पर घंटे भर तक यातायात संचालन बाधित बना रहा। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त टेंपो को सड़क से किनारे कर बाधित यातायात को बहाल करवाया। एसएचओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक जफर टेंपो में क्लीनर का काम करता था।
टेंपो पलटने के बाद आसपास का इलाका घायलों की चीख पुकार व चीत्कार से गूंज उठा। इसे देखकर गुजरने वाले राहगीर भी सहम गए। स्थानी लोगों ने बताया कि लगातार शिकायत के बाद भी जर्जर हो चुकी सड़क के गड्ढों को नहीं भरा जा रहा। इसकी कारण आए दिन सड़क के गड्ढों में आकर वाहन चालक घायल होते रहते हैं। हादसे में मारे गए दोनों दोनों युवकों के जिम्मे ही परिवार के भरण पोषण की भी जिम्मेदारी थी। इससे दोनों के परिवार में कोहराम व्याप्त है।

Source

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

634001
Total Visitors
error: Content is protected !!