रामनगर बाराबंकी।पी जी कॉलेज रामनगर में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम परास्नातक द्वितीय वर्ष (एमए) के विद्यार्थियों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट का वितरण मुख्य अतिथि नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक व कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व प्राचार्य ने संयुक्त रूप मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया। महाविद्यालय की छात्रा ललिता दीक्षित,आयुषी मिश्रा, जागृति, आद्या व दिव्यांशी ने मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रगति व सत्यनाम के द्वारा बनाई गई रंगोली को मुख्य अतिथि ने बहुत सराहा। इस वितरण समारोह में बच्चों को अपना आशीर्वचन देते हुए श्री पाठक ने कहा कि यह टैबलेट आपके शिक्षण कार्य में विशेष सुविधा पहुंचाएगा इसके माध्यम से आप अपने पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। स्मार्टफोन का दुरुपयोग न करके सदुपयोग करें। महाविद्यालय की प्रगति में बाधक अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मिश्र ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना की सहराना करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य नियंता डॉ रामकुमार सिंह ने किया। इस मौके पर प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, डॉ अखिलेश वर्मा,डॉ विश्वेश कुमार मिश्र, परीक्षा प्रभारी डॉ मनोज सिंह, डॉ सुनीत जायसवाल, डॉ केपी सिंह, अमरजीत सिंह, ओम कुमार वर्मा, डॉ संजय तिवारी,डॉ शैलजा दीक्षित, डॉ सरोज , गरिमा श्रीवास्तव,आलोक राय, अरविंद यादव, देवेंद्र साहू, ललित पांडे, अशोक सिंह,पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी,बंटी ओझा, अवधेश सिंह, अंबिकेश शर्मा, राजेश यादव, सरवन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।