Naradsamvad

उप शिक्षा निदेशक ने परिषदीय अध्यापकों का चार दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

  • बाराबंकी। दिनांक 5 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक चलने वाले चार दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर बाराबंकी की उप शिक्षा निदेशक प्राचार्या अमिता सिंह के संरक्षण निर्देशन में सोमवार को प्रारंभ हुआ।तीन बैच में कुल 200 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा।जीवन कौशल प्रशिक्षण के अन्तर्गत W.H.O द्वारा निर्धारित 10 जीवन कौशल जिन्हें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा विकसित मॉड्यूल जीवन कौशल दर्पण मे विकसित किया गया है।उप शिक्षा निदेशक द्वारा जीवन कौशल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से अपील की कि वह बच्चों में स्व जागरूकता, पारस्परिक संबंध, संप्रेषण कौशल, रचनात्मक कौशल, तथा स्वयं में भावना प्रबंधन तनाव प्रबंधन समस्या समाधान जैसे कौशलों में क्षमता का संवर्धन करें,, जीवन कौशल को अपने विद्यालय तक और अपनी कक्षाओं के बच्चों तक पहुंचाने की अपील की।प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक के. के अवस्थी प्रशासनिक अधिकारी प्रशिक्षण प्रभारी कीर्ति अवस्थी प्रवक्ता डाइट तथा संदर्भदाता के रूप में अमित राय, महेंद्र यादव प्रवक्ता प्रीति वर्मा, लक्ष्मी सिंह, महिमा सिंह, सीमा सलवानी अमरजीत सिंह, धर्मराज, आलोक सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर समस्त डायट प्रवक्ता जहीर अहमद लालचंद, आनंद यादव, शिखा साहू आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

939520
Total Visitors
error: Content is protected !!