कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र रामनगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र में ब्लॉक स्तरीय,प्रधानाध्यापक एम. एम. सी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि संयुक्त खंड विकास अधिकारी नन्दकुमार पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में ब्लॉक संसाधन केन्द्र रामनगर के प्राथमिक विद्यालय के कैम्पस में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत तथा संगोष्ठी के उद्देश्यों का प्रस्तुतीकरण, विभिन्न रोचक प्रतिभा का प्रदर्शन, विद्यालय के छात्राओं द्वारा रोचक प्रतिभा का प्रदर्शन डीबीटी के विषयों पर चर्चा ऑपरेशन कायाकल्प निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा की सामान्य जानकारी पीपीटी एवं वीडियो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर पवन कुमार सिंह संकुल शिक्षक,संदीप सिंह, मृदुलिमा पाठक, देवेंद्र सिंह ए.आरपी ,नवीन कुमार मिश्रा, अर्चना मिश्र, लक्ष्मी देवी, लोकनाथ तिवारी सहित ग्राम प्रधान संगोष्ठी कार्यक्रम में मौजूद रहे।