वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव के चतुर्थ दिवस के दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आठ मैच खेले गए। वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता का उद्घघाटन उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे ने मां भारती के चित्र के पास दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर शुभारंभ किया। एसडीएम नागेंद्र पांडे ने कार्यक्रम में आए सभी पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया।कार्यक्रम में एस डी एम ने किक मारकर वॉलीबाल खेल शुरू किया।बालीबाल प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व उद्घघाटन मैच जरवल बनाम इरम के बीच खोला गया जिसमें इरम की टीम विजई हुई। वहीं प्रतियोगिता का प्रथम मैच नंद लाल बनाम महादेवा के बीच खेला गया, इसमें महादेवा के खिलाड़ियों ने अच्छा खेलते हुए विपक्षी टीम को परास्त करते हुए जीत हासिल की।महोत्सव का दूसरा मैच सहादत गंज बनाम कोठी के बीच खेला गया
जिसमे सहदतगंग ने मैच जीता।तीसरा मैच चौखंडी वर्सेस जरवल के बीच खेला गया है खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जरवल ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का चौथा मैच बदोसराय वर्सेस इरम के बीच खेला गया, विपक्षी टीम को परास्त करते हुए बदोसराय ने यह मैच जीता।प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बदोसराय बनाम सहादातगंज कांटे की टक्कर में सहादतगंज विजई हुई। दूसरा सेमीफाइनल किंतूर बनाम जरवल के बीच खेला गया जिसमें जरवल ने जीत हासिल की। फाइनल मैच जरवल टीम व सहादतगंज के बीच खेला गया। जिसमें कड़ी टक्कर में जरवल टीम को हराते हुए सहादतगंज टीम ने वॉलीबॉल फाइनल मैच जीत लिया। इस अवसर पर विजेता व उपविजेता टीम को एस डी ने ट्राफी प्रदान की।विजेता सहादतगंज टीम के कप्तान अजमल अंसारी, फैसल ,यासिर ,अशफाक ,रफीक, वकास ,अकमल ,फैजान को विजेता ट्रॉफी एसडीएम नागेंद्र पांडे ने अपने हाथों से दिया जिसको पाकर खुशी से चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर रेफरी रियाज अहमद, सुशील कुमार सिंह, कमलेश मास्टर ,सहित तमाम दर्शक मौजूद रहे।
*सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप ने बिखेरा जलवा*:
कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।महादेवा महोत्सव में आज शाम सुर सरगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रविंद्र यादव ने माता जिनकी पार्वती पिता महादेवा गीत से किया। सुष्मिता शर्मा व रविंद्र ने हर हर शंभू शंभू शिवा महादेवा गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। सुष्मिता शर्मा ने “हो बाबा इतनी कृपा तेरी पाती रहूं” को लोगों ने खूब सराहा। ढोलकवादक अंशुमान, आर्गन वादक जितेश वर्मा, पैड वादक प्रमोद, शेखर और सुजल ने शानदार प्रस्तुति की। म्यूजिकल गीत पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा शानदार नृत्य का कार्यक्रम भी लोगों ने खूब सराहा।
*लखनऊ के कलाकारों ने लोक नृत्य से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया*:
कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से रास रंग संस्था लखनऊ के कलाकारों ने लोक नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई इसके बाद कलाकारों ने ग्रुप में जन्मे अवध में राम सुंदर गीत प्रस्तुत किया। देव से मुकेश लिखता है शिव वंदना, शिव तांडव नृत्य घूमर नृत्य। एक राधा एक मीरा जैसे तमाम गीत और भजन प्रस्तुत कर काफी देर तक महफिल सजाए रखा। टीम की मुख्य निर्देशक सरिता यादव की अगुवाई में अंशिका पाठक प्रिया अंजली शर्मा अमन सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।