Naradsamvad

[post-views]

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने महादेवा महोत्सव में मनमोहक सुंदर भक्ति गीत गाकर बिखेरा जलवा


रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर महादेवा/बाराबंकी।महादेवा महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने शाम को अपनी सुरीली आवाज से मंच से ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, भक्ति गीत गाकर धमाल मचा दिया।इस गायन को सुनकर महादेवा महोत्सव का आनंद ले रही क्षेत्र की जनता मंत्रमुग्ध हो गई।तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा महादेवा क्षेत्र गूंज उठा।दूसरा गाना अच्छतम केशवम कृष्ण दामोदरम राम नारायणम जानकी वल्लभ गाते ही लोगो का दिल जीत लिया।और तालिया बजने लगी।मैं शायर तो नही मगर मैं हसी जब से देखा मैने तुझको शायरी आ गई गीत गाया।उसके बाद रंग दे चुनरिया,जग में सुंदर दो ही नाम,तेरे मन में राम तन में राम गाना गाकर पूरी जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी बाराबंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी,एस डी एम नागेंद्र पांडे,तहसीलदार सीमा भारती,कोतवाल रत्नेश पांडे, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह , प्रवेश शुक्ल, आमीन प्रदीप सिंह,अजय सिंह लेखपाल, विकास लेखपाल, नूर मोहम्मद, मोनू भास्कर,सहित सभी अधिकारी कर्मचारी पुलिसकर्मी हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608006
Total Visitors
error: Content is protected !!