Naradsamvad

[post-views]

अज्ञात वाहन की ठोकर से चार लोग हुवे घायल दो व्यक्तियों की हालत नाजुक मचा कोहराम

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल/अंजनी अवस्थी

नारद संवाद न्यूज रामनगर बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी महादेवा अंतर्गत शाम को करीब सात बजे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक महादेवा से रानीगंज जा रहे थे की अचानक इनका एक्सीडेंट भारत गैस एजेंसी निकट मरौचा मोड़ के पास तेज रफ्तार के अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गया।मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से जख्मी होकर नीचे गिर गए।वही रानीगंज बाजार से लौट रहे साइकिल सवार रामस्वरूप निवासी ग्राम पिपरी भी उसी दुर्घटना की चपेट में आ जाने के कारण काफी बुरी तरह से घायल होकर गहरी खाई में गिर गए और उनकी साइकिल के परखच्चे उड़ गए।स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर 108 एंबुलेंस ने पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज भेजा गया।वही मौके पर ही पी आर वी 112 के कांस्टेबल एम डी वर्मा मौके पर पहुंच गए और तत्काल घायलों को एंबुलेंस में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया।अज्ञात वाहन से टकराकर घायल हुए युवक नागेंद्र उम्र 27 नीरज उम्र 25 धीरेंद्र उम्र 26 निवासी बैराना मऊ मंझारी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608007
Total Visitors
error: Content is protected !!