Naradsamvad

[post-views]

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने महादेवा महोत्सव की समय सीमा बढ़ाने का विधायक फरीद महफूज किदवई को दिया आश्वासन

 

 


रिपोर्ट/वाइस एडीटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी।धारा लक्ष्य समाचार लोधेश्वर महादेवा मेला महोत्सव को इस बार आगामी 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित कराए जाने संबंधी जिला प्रशासन के निर्णय पर क्षेत्रीय विधायक फरीद महफूज किदवई ने दूरभाष के माध्यम से बात कर प्रशासनिक अधिकारियों से कड़ी आपत्ति जताई है।श्री किदवई ने कहा कि रामनगर से मैं तीसरी बार विधायक हूं।पहले महोत्सव में सात दिवसीय भव्य रंगारंग कार्यक्रम होते रहते थे।जिला प्रशासन अबकी बार जो तीन दिवसीय महादेवा महोत्सव कराए जाने का निर्णय लिया है वह जनमानस की आस्था के साथ खिलवाड है। विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा के अनुसार श्री किदवई ने दूरभाष से मेला समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार झा बाराबंकी व मेलासचिव उप जिलाधिकारी रामनगर से सात दिनों तक भव्य महोत्सव के आयोजन कराए जाने संबंधी वार्ता की है।प्राप्त समाचार के अनुसार जिलाधिकारी ने श्री किदवई को आश्वस्त किया है कि मेला महोत्सव की तीन दिवस की अवधि अंतिम नहीं है इसे बढ़ाया भी जा सकता है यह आश्वासन दिया है।वही इस संबंध में रामनगर एस डी एम नागेंद्र पांडे ने बताया डीएम साहब के आदेश के अनुसार तीन दिवसीय महादेवा महोत्सव कराया जाना है, जिसमें अच्छे-अच्छे कलाकारों को महादेवा महोत्सव करने के लिए बुलाया जाएगा।यह महोत्सव लोधेश्वर महादेव प्रांगण की बाग में कराए जाने के लिए कहा गया है।जिससे स्थानीय लोग महोत्सव का आनंद ले सकें।अगर समय सीमा जिला अधिकारी के द्वारा बढ़ाई जाएगी तो अवगत कराया जाएगा।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608022
Total Visitors
error: Content is protected !!