Naradsamvad

[post-views]

रामनगर तहसील के नवागत डिप्टी कलेक्टर बनाए गए अनुराग सिंह

 

 

 

नवागत डिप्टी कलेक्टर ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर अपने कार्य की करी शुरुआत

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर में तैनात उप जिला अधिकारी तान्या यादव का तबादला हरदोई जिला कर दिया गया। उनकी जगह पर कार्यालय जिला अधिकारी बाराबंकी से शासकीय कार्य हित में स्थानांतरण तैनाती रामनगर तहसील में नवागत एसडीएम डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह को रामनगर तहसील का दायित्व दिया गया।
बता दें नवागत डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह ने आज रामनगर तहसील का कार्यभार संभालते हुए सर्वप्रथम महादेवा के भूत भावन भोलेनाथ लोधेश्वर शिव शंभू का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर अपने कार्य की शुरुआत श्रावण माह महादेवा के मेला से आते ही कर दी है उन्होंने लोधेश्वर के दर्शन करने के बाद मेला में युद्ध स्तर पर कार्य जो हो रहे हैं उस पर लोगों से चर्चा की। नवागत एसडीएम ने बताया इसके पहले में लखनऊ जनपद में तैनात था और मैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परि योजना का कार्य देख रहे था। मैंने बाराबंकी एक्सप्रेस-वे परियोजना का भी कार्य देख रहा था। अब मुझे जिले से रामनगर तहसील का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।जिले से जो जिम्मेदारी दी गई है उसका मैं निर्वहन करूंगा।मैंने आज भोलेनाथ लोधेश्वर महादेव के दर्शन कर अपने कार्य की शुरुआत महादेवा से की है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1615415
Total Visitors
error: Content is protected !!