सावन मेला की अव्यवस्था देखकर डीएम ने मठ रिसीवर को नोटिस जारी करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/ बाराबंकी: उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर धाम महादेवा का शुक्रवार को करीब 12 बजे डीएम अविनाश कुमार ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ महादेवा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सावन मेला में गंदगी देखकर रोड पर जलभराव देखकर मंदिर परिसर के अंदर पेयजल आरो प्लांट खराब देखकर मंदिर की पूरी व्यवस्था को देखकर जिला अधिकारी अविनाश कुमार का पारा सातवें आसमान पहुंच गया और डीएम ने मठ रिसीवर को नोटिस भेजने का आदेश अधिकारियों से बोल दिया। डीएम ने एसपी के साथ पैदल पहले मंदिर के बाहर की बैरिकेडिंग चेक की वापस आकर मंदिर के पीछे रास्ते से होते हुए अभरन सरोवर पहुंचकर जलाशय चेक किया जलाशय में जाल न लगने से डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द चारों और जाल लगाने की व्यवस्था की जाए। उसके उपरांत डीएम वापस लौट कर मंदिर के रास्ते से मठ के पास पहुंचे वहां पर खड़े होकर कुछ देर तक खंड विकास अधिकारी सूरतगंज प्रीति वर्मा व क्षेत्राधिकारी रामनगर को सख्त निर्देश देते हुए बताया की लायन आर्डर का पालन शक्ति से किया जाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। वहां पर मठ की बिल्डिंग की छत पर मधुमक्खी का छत्ता देखकर बताया इसको तुरंत हटाया जाए।आगे चलते हुए डीएम ने फूल माला की दुकान सजाए बैठे मालियों को सख्त हिदायत दी कि साफ सफाई की व्यवस्था सही कर ले डस्टबिन लगा ने अन्यथा आपकी दुकानें हटा दी जाएंगी।आगे बढ़कर जिला पंचायत से लग रही वायर लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी सूरतगंज खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा सीएससी अधीक्षक रामनगर हेमंत गुप्ता सी ओ हर्षित चौहान अतिरिक्त थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार यादव एस डी ओ विकास सोनी तहसीलदार कविता ठाकुर नायब अभिषेक यदुवंशी बाढ़ खंड अधिकारी शशिकांत सिंह जेई प्रमोद कुमार गौतम अपर जिला सूचना अधिकारी अनीता वर्मा सीएससी अधीक्षक सूरतगंज सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी महादेवा ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी सहित सैकड़ों लोग महादेवा में मौजूद रहे।