रिपोर्ट:ताहिर रिजवी
देवा बाराबंकी।इंसान को चाहिए कि वो अल्लाह की रज़ा के लिऐ कोई नेकी करे तो छुपा कर करे दिखावा करना अल्लाह को कतई पसंद नहीं है उक्त विचार रविवार को केसरवा गांव स्थित इमामबाड़े में प्रधान प्रतिनिधि फिरोज़ हैदर द्वारा आयोजित मरहूम मोहम्मद कसीम के चालीसवे की मजलिस के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना तकी रज़ा ने कही उन्होने आगे कहा कि इंसान अगर हक़ पर है तो उसे मौत से डर नहीं लगता क्योंकि मौत भी अल्लाह की नेमतों में से एक नेमत है जिसे हर हाल में आना ही है इंसान को चाहिए कि वो अपने अमाल को इतना बेहतर बनाए कि उसे मौत का खौफ ही न रहे जो भी इंसान इस दुनियां में आया है उसे लौट कर अपने रब की बारगाह में जाना है अन्त में मौलाना ने इमाम हुसैन के परिवार पर करबला में हुए अत्याचार बयान किए जिसे सुनकर अजादारो की आंखों से आंसू निकल पड़े l मजलिस से पूर्व मौलाना कुमैल व मोहमद समर ने अपने मखसूस अंदाज़ में पेशखानी की l