{“_id”:”676db44b8a696793100d83f4″,”slug”:”youths-dead-body-found-hanging-from-a-tree-barabanki-news-c-13-1-lko1044-1010232-2024-12-27″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Fri, 27 Dec 2024 01:23 AM IST
कोटवासड़क (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र रामसनेहीघाट के थोरथिया गांव निवासी दीपक (25) का शव बृहस्पतिवार को गांव के बाहर स्थित एक बाग में पेड़ से लटका मिला। पुलिस के अनुसार दीपक घर से निकला लेकिन दोपहर तक नहीं लौटा था। परिजनों ने खोजबीन शुरु की तो शव लटका मिला। एसएचओ ओपी तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।