Naradsamvad

भाजपा सरकार के कबीना मंत्री का पीआरओ बताकर बेरोजगार युवाओं को बनाया ठगी का शिकार

naradsamvad logo

 

अक्षय उर्जा कार्यक्रम की डीलरशिप व नौकरी दिलाने के नाम पर वसूले लाखों रुपए

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद

बाराबंकी।आज के दौर में बेरोजगारी एक अभिशाप के रूप में युवाओं को अपना‌ ग्रास बना रही है तो वहीं दूसरी तरफ समाज और सामाजिकता को शर्मसार करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोग बेरोजगारों की भावनाओं से खेलते हुए उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें नौकरी-रोजगार दिलाने के नाम पर युवाओं को ठगा गया। पीड़ित ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि पीड़ित अतुल कुमार पुत्र अरविंद कुमार श्रीवास्तव निवासी JP-1325 श्रावस्ती नगर, लखपेड़ाबाग, बाराबंकी का मूल निवासी है। जो कि 3 फरवरी 2024 को रामसनेही यादव पुत्र मोल्हेराम निवासी ग्राम-पैगम्बरपुर, पोस्ट-सेखईपुर, निंदूरा थाना-घुंघटेर, जनपद-बाराबंकी के घर एक जमीन के सिलसिले में गया था; वहां पहले से बैठे गोविंद कुमार शुक्ला पुत्र गेंदा निवासी महुआखुर्द, सोहंग जिला कुशीनगर का परिचय कराया और कहा कि शुक्ला जी कैबिनेट मंत्री के पीआरओ हैं तथा संघ में भी अच्छी पकड़ है। बातचीत के दौरान रामसनेही यादव ने बताया कि वर्ष 2021 की सफाई कर्मी की बैकलाग नियुक्तियां होनी हैं जिसमें 980 पद हैं, जिसके आवेदन का खर्चा तकरीबन 15,000/- (रु० पन्द्रह हजार मात्र) प्रति व्यक्ति लगेगा और यह नियुक्तियां गोविंद कुमार शुक्ला जी के माध्यम से होनी है। गोविन्द कुमार शुक्ला ने आवेदन पत्र की कापी सौंपते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास रखो बहुत से लोगों को नौकरी दिलवाई है तुमको और तुम्हारे साथ के लोगों को भी नौकरी दिलवा दूंगा। प्रार्थी ने विश्वास करते हुए अपने साथी राम किशोर वर्मा पुत्र मुकुंदीलाल निवासी ग्राम-छेदानगर, पोस्ट-बड़ेल, थाना-कोतवाली सतरिख, बाराबंकी के परिवार के बच्चों के साथ-साथ प्रार्थी ने अपने साथ अन्य रिश्तेदारों सहित 14 लोगों (जिनमें 4 बहराइच, 1 गोंडा व 9 बाराबंकी) ने मिलकर राम सनेही यादव के पुत्र के मोबाइल पर दिनांक 5.2.2024 को 7,000.00/- (रुपए सात हजार) आनलाइन भेजा तथा शेष राशि रामसनेही यादव के कहने के अनुसार गोविंद कुमार शुक्ला के बैंक एच डी एफ सी शाखा सुखिया के खाता संख्या 50100162372887 में रुपए 2,22,000/- भिन्न-भिन्न तिथियों पर भेज दिया।

प्रार्थी कुछ दिनों बाद रामसनेही यादव के घर पुनः गया (29.03.2024) जहां पर पहले से ही मौजूद गोविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि अभी चुनाव चल रहे हैं इसलिए अभी नौकरी का फाइनल नहीं हुआ है तुम लोग चाहो तो जब तक नौकरी का फाइनल नहीं हो रहा है भारत सरकार के अक्षय उर्जा कार्यक्रम में लग करके पैसा कमा सकते हो, गोविन्द कुमार शुक्ला ने कहा कि इसमें ऊपर अधिकारियों को कुछ पैसे देने हैं जिससे तुमको अपने जिले की डीलरशिप मिल जाएगी जिसमें सारे उत्पाद ल्युमिनश कम्पनी के होंगे, प्रार्थी ने रामसनेही यादव की जिम्मेदारी पर विश्वास करते हुए 30.03.2024 को 40,000/- आनलाइन (2,22,000.00/- में जुड़े) व रुपये 1,00,000/- नगद गोविन्द कुमार शुक्ला को रामसनेही यादव के कहने पर दे दिया। कुछ दिन बीत जाने के बाद प्रार्थी ने अपनी नियुक्ति और अक्षय उर्जा के कार्यक्रम के बारे में पूछा तो गोविन्द कुमार शुक्ला आजकल करके टालता रहा उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। प्रार्थी जन 9.05.2024 को रामसनेही यादव के घर गये और अपनी नौकरी तथा अक्षय उर्जा के बारे में पूछा तो रामसनेही यादव व उनका पुत्र इतना सुनते ही अमादा फौजदारी होकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मरवा देने की धमकी देते हुए अपने घर से भगा दिया। 12.06.2024 शाम लगभग 4:15 बजे प्रार्थी सं०2 (राम किशोर वर्मा) गोविन्द कुमार शुक्ला के घर अपने पैसे वापस मांगने के लिए कुशीनगर गये तो घर पर उनके पिता व चाचा ने मां-बहन की गालियां देते हुए दुर्व्यवहार करते हुए धमकाया कि हमारे जिले में और हमारे घर पर आकर हमारे लड़के को गलत कह रहे हो इतनी हिम्मत चुपचाप यहां से चले जाओ, दुबारा यहां दिख भी गये तो पता नहीं चलेगा कि कहां गये! जान से मरवा दूंगा, यह कहते हुए भगा दिया। पास-पड़ोस के लोगों से पूछने पर पता चला कि गोविन्द कुमार शुक्ला एक जालसाज व फौरेबी किस्म का व्यक्ति है जो इस प्रकार का फ्राड कई लोगों से कर चुका है। प्रार्थी जन बेरोजगार व गरीब व्यक्ति हैं, प्रार्थीजन अपने पैसे वापस करवाने व न्याय पाने के लिए श्रीमान जी को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि बाराबंकी पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने आश्वासन देते हुए एक सप्ताह के भीतर न्यायोचित कार्यवाही कर पैसे वापसी के साथ ठगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के लिए कहा है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

686913
Total Visitors
error: Content is protected !!