Naradsamvad

चोरी का खुलासा न होने पर पीड़ित भटक रहा दर दर एस. पी. से लगाई गुहार

 

महादेव चौकी ,थाना रामनगर, क्षेत्र अधिकारी कार्यालय रामनगर से पीड़ित परिजनों ने की लिखित शिकायत कार्रवाई न होने से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को भेजा लिखित प्रार्थना पत्र
कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नई बस्ती हंसराम पुरवा मजरे करमुल्लापुर निवासी पिंटू यादव पुत्र शंकर यादव के घर में 7 जनवरी की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर पायजेब नथुनी कील मटर माला,अंगूठी, बिछिया,कमर गुच्छा हथफूल चेन सहित 50 हजार रुपए की नगदी सहित लाखों के सोने चांदी के आभूषणों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।पीड़ित शंकर ने महादेवा चौकी पर प्रभारी को 8 जनवरी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई जब चौकी पर सुनवाई नहीं हुई तो थक हारकर थाना रामनगर पर 9 जनवरी को शंकर पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम नई बस्ती ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई उसके बावजूद भी आज तक घर में हुई चोरी का खुलासा नहीं हो सका। खैर इन प्रार्थना पत्रों को छोड़िए 17 जनवरी को नई बस्ती हंसराम पुरवा मजरे करमुल्लापुर निवासी पिंटू पुत्र शंकर के घर से भोर पहर करीब 4:00 बजे उक्त गांव के ही विक्रम पुत्र रामहेत पवन पुत्र रामनरेश ने उक्त घर में घुसकर दो बोरी गेहूं उठा ले गए उसके उपरांत जब दोबारा फिर घर में घुसे तब तक घर की महिला सुनीता पत्नी शंकर जाग गई उन्होंने चोरों को देख लिया तो मौके पर ही चोर आंख पर टॉर्च मार कर भाग निकले।महिला ने चोरों को पहचान लिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो महादेवा चौकी पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया।उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई न करके चोरों को रात्रि में छोड़ दिया गया।
प्रार्थी थक हारकर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और पुनः कोतवाली रामनगर प्रभारी को व क्षेत्र अधिकारी रामनगर को भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित पिंटू पुत्र रामशंकर ने बताया मेरे घर में कई लाखों की चोरी हुई है रामनगर पुलिस को कई प्रार्थना पत्र दिए गए हैं।परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो रही।मेरी माता ने चोरों को पहचान लिया था महादेवा चौकी पुलिस ने चोरों को पकड़ा परंतु कार्यवाही ना करके पकड़े गए चोरों को रात्रि में छोड़ दिया गया।हमारे घर में जो चोरी हुई है इसका खुलासा आज तक नहीं हुआ है।अब देखना यह होगा की पीड़ित ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय थाने की पुलिस को प्रार्थना दिया है।अब कार्यवाही होती है कि सिर्फ ठंडे बस्ते में ही प्रार्थना पत्र डाल दिया जाता है यह तो आने वाला समय बताएगा।
महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी ने बताया चौकी पर दो लोगों को पकड़ कर लाया गया था जांच की गई है चोरी का जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।कोतवाल रत्नेश पांडे ने बताया चोरी का प्रकरण हमारे संज्ञान में है,जांच की जा रही है उचित कार्रवाई कर खुलासा किया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

424366
Total Visitors
error: Content is protected !!