Naradsamvad

मातृ शिशु कल्याण राज्य मंत्री ने लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर चलाया स्वच्छता अभियान

 

 

वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी।अयोध्या पुरी में श्री रामलालजी कि प्राण प्रतिष्ठा के द्रष्टिगत राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने महादेवा धाम पहुंचकर आदिदेव महादेव जी का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।अगले क्रम में मंत्री ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया।शिक्षा चिकित्सा परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु कल्याण राज्य मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार पुनः बनाएगी।सपा मुखिया पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि की कहावत इन पर सही साबित हो रही है।पिछले चार चुनाव से जनता का प्यार व आशीर्वाद जिस प्रकार मिल रहा है।वह अपने आप में परिलक्षित कर रहा है कि प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सर्वांगीण विकास हो रहा है।आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी।विरोधी पार्टियों के लिए यह करारा जवाब होगा कि विकास हो रहा है या नहीं।लोगों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा में रात्रकालीन चिकित्सक तैनात किए जाने की शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टर की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए।अतिथिगृह बुढ़वल पहुंचकर पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी व संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारीयों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।डाक बंगले पर पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सलामी दी गई।इस अवसर पर पूर्व विधायक शरद अवस्थी सीएमओ अवधेश यादव एसडीएम नागेंद्र पांडे पुलिस क्षेत्र अधिकारी हर्षित चौहान थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ग्राम प्रधान राजन तिवारी अनिल अवस्थी अमरीश अमित अवस्थी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420747
Total Visitors
error: Content is protected !!