Naradsamvad

[post-views]

हर हर महादेव के जय घोष के साथ नए वर्ष पर लाखों श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

 


रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन सोमवार को महादेवा धाम में उमड़ पड़ा भक्ति का अपार जनसैलाब।महादेवा में सोमवार को नए साल के सुंदर मौके पर पूरे हर्षोल्लास के साथ भक्तो ने प्रातः काल लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक आरंभ किया।हर हर महादेव के नारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा कई हजार लोग कतारबद्ध हो शिवजी का जलाभिषेक कर कृतकृत्य हुए।बीते 31दिसंबर को भी महादेवा धाम में हजारों भक्तों ने साल के अंतिम दिन महादेव जी का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।किंतु एक जनवरी का दिन सावन के सोमवार जैसा प्रतीत हुआ सुबह से आरंभ हुआ जलाभिषेक का क्रम देर रात की श्रृंगार पूजा तक जारी रहा।जनपद के आस्थावान शिवभक्तों ने सपरिवार महादेवा में हाजिरी लगाई और माथे पर त्रिपुंड लगाए हर्षित दिखे।आज की आनन्दमई बेला में बाराबंकी सहित पड़ोसी जनपदों बहराइच सीतापुर गोंडा लखनऊ उन्नाव कानपुर आदि जनपदों से भी तमाम शिवभक्तों ने आकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया।समाचार पत्रों में छपी महादेवा के सुंदरीकरण की बात भी खासी चर्चा में रही भक्त इस सूचना से बहुत प्रसन्न दिखे।कि शीघ्र ही यहां पर भी वाराणसी की तरह दर्शन विश्राम आदि की उचित व्यवस्था हो जाएगी।नव वर्ष का पहले दिन सोमवार को पूरा लोधेश्वर महादेवा का प्रांगण खचाखच भक्तों से भरा रहा।ऐसा लग रहा था जैसे फाल्गुनी मेला हो श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी।भक्तों द्वारा किए जा रहे हर हर महादेव के जयघोष से पूरा धाम दिन भर गूंजता रहा।विद्यालयों में सरकारी छुट्टियां जारी कर दी गई थी जिसकी वजह से महादेवा में नववर्ष पर भारी संख्या में बाल वृद्ध युवा महिलाएं व किशोरियों ने पुष्प बिल्वपत्र धतूरा दूध भांग इत्र गुलाबजल गंगाजल आदि से जलाभिषेक किया।उचित सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक कर शिवजी को प्रसन्न किया।भारी भीड़ के चलते सुरक्षा व्यवस्था में कई थानों की पुलिस लगाई गई।पुलिस बल के साथ रामनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय,चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष त्रिपाठी,सत्येंद्र पांडे व उनकी टीम के सहयोगी आरक्षी कड़ाके की ठंड में भी श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में लग रहे।वहीं लोधेश्वर सोम सेवा संस्था के संरक्षक अनमोल मिश्रा की अगुवाई में गौरीकांत दीक्षित कृष्ण प्रताप सिंह अमित पांडेय शुभम कांत अवस्थी नवनीत शुक्ला आदि ने श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए बड़ा अलाव जलवाया तथा दो स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए गरमा गर्म चाय की व्यवस्था भी की। अभरण सरोवर के चारों ओर खानपान की दुकान लगी हुई थी। उसी के पास में नाथ कुटी के महंत बाबा रामनाथ जी महाराज की कुटी पर भारी संख्या में श्रद्धालु आते जाते रहे और कुटी गुलजार रही।

Loading

अन्य खबरे

YP POLITICS, UP NEWS- untold love story of MP’s ex-wife and NRI leader IN UP | सांसद की पूर्व पत्नी और NRI नेता की अनटोल्ड लवस्टोरी: कमिश्नर से जीते नंदू भैया ने जश्न मनाकर पहना नया कुर्ता, मंत्री ने दिव्यांग अधीक्षक पर दिखाया गुस्सा – Uttar Pradesh News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1591184
Total Visitors
error: Content is protected !!