रिपोर्ट/अंजनी अवस्थी नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।रामनगर तहसील क्षेत्र के विकासखंड सूरतगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोधौरा के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अजय तिवारी की अध्यक्षता में नंदी फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्ही कली लोधौरा के तत्वाधान में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अंजनी अवस्थी ने नन्ही कली में नामांकित छात्रों को प्रतिदिन केंद्र पर भेजने पर बल दिया तथा महिलाओं के उत्थान हेतु राज्य व केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों पर विस्तृत चर्चा की । बालिका शिक्षा, महिलाओं की सहायता हेतु 1090 तथा चाइल्ड केयर 1098 ,आपातकालीन सेवा हेतु 112 आदि के बारे में ब्यापक जानकारी दी गई।इस अवसर पर सी.ए.लोधौरा शिवानी श्रीवास्तव,सीए जुरौंडा काजल सिंह,सीए गोबरहा सीमा यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 29