Naradsamvad

[post-views]

विश्व वेटलैंड दिवस पर निबंध कला भाषण प्रतियोगिता,नशे में झूमते सोते दिखे फतेहपुर रेंजर क्षेत्राधिकारी

 

कृष्ण कुमार शुक्ल/शिवम मिश्रा नारद संवाद न्यूज

 बाराबंकी। वन एवं वन्यजीव विभाग के नेतृत्व में फतेहपुर रेंज के भगहर झील स्थित पार्क में 78.09 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली हुई झील के किनारे विश्व वेटलैंड दिवस में निबंध,कला एवं भाषण की प्रतियोगिताएं वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई। निबंध में अंश पटेल प्रथम स्थान पर वहीं काव्या वर्मा को द्वितीय व शालू गुप्ता को तृतीय पुरस्कार विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त किया। वही कला में आर्य सिंह जानी को प्रथम व मुकेश कुमार को द्वितीय और साक्षी यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। भाषण में दिलीप सोनी को प्रथम स्थान रंजना वर्मा को द्वितीय व काव्या को तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बतादें सूरतगंज शिक्षा क्षेत्र के बिबियापुर स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल बरैय्या के जीआईसी इंटर कॉलेज के साथ करनपुर के रामसरन वर्मा इण्टर कालेज के छात्र व छात्रा मौजूद रही। बच्चों ने पर्यावरण व पक्षियों पर अपने विचार व्यक्त किया। वहीं विभाग की ओर से बच्चों को मेडल और प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सोनकर ने वेटलैंड डे के बारे में विस्तृत जानकारी मंच के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है। इसे बचाने के लिए पर्यावरण और पशु पक्षियों के संरक्षण पर सब को ध्यान देना होगा। झील की धरोहर को बचाने और इसकी शोभा में चारचांद लगाने में सभी पक्षियों के संरक्षण का ध्यान दिया जाना जरुरी है। पक्षियों के संरक्षण में शिकारियों पर लगाम लगाएं जाने पर उपस्थित सभी लोगों से अपील किया। इस दौरान आईसीएफ अरूण प्रताप सिंह, बर्डर नवीन कुमार और अतुल चौहान,फतेहपुर रेंजर पीके सिंह, वन दरोगा विनीत जायसवाल, मोहित श्रीवास्तव, डा. अनिल कुमार और महेंद्र कुमार सहित अन्य विभाग स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े 

झूमते नजर आए रेंजर फतेहपुर वीडियो हुआ वायरल:

विभागीय अधिकारी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में अयोध्या मंडल के वन संरक्षक मनोज सोनकर के संग बैठे,फतेहपुर वन क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह शराब के नशें में झूमते हुए नजर आए। वे कभी सो रहे थे तो कभी झूमते हुए नजर आ रहे थे। मंच पर माइक पकड़ते ही उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी। जबकि कार्यक्रम में बच्चों के साथ में जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह अधिकारी साहब बातों ही बातों मीडिया कर्मियों भी अभद्रता पर उतारू हो गए। उन्हें वन कर्मियों का पूरा स्टाप संभालने में लगा रहा।

Loading

अन्य खबरे

YP POLITICS, UP NEWS- untold love story of MP’s ex-wife and NRI leader IN UP | सांसद की पूर्व पत्नी और NRI नेता की अनटोल्ड लवस्टोरी: कमिश्नर से जीते नंदू भैया ने जश्न मनाकर पहना नया कुर्ता, मंत्री ने दिव्यांग अधीक्षक पर दिखाया गुस्सा – Uttar Pradesh News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1591015
Total Visitors
error: Content is protected !!