Naradsamvad

[post-views]

सोम सेवा संस्था के पदाधिकारियों संग भाजपा नेता रामबाबू दिवेदी ने खिचड़ी भोज कर वितरित किया कंबल

संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था की ओर से महादेवा धाम के रामलीला मैदान में कम्बल वितरण कार्यक्रम में कवि सम्मेलन एवं खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ,भारत सरकार उद्योग व वाणिज्य मंत्रालय के डायरेक्टर रामबाबू द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।बुधवार को श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था के संस्थापक अनमोल मिश्रा ने मुख्य अतिथि रामबाबू द्विवेदी एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने अपने जन्मदिवस पर बोलते हुवे कहा कि भगवान श्री राम ने ही पूर्व से निर्धारित कर रखा था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या धाम में मंदिर निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। यह केवल भाजपा के शासनकाल में ही संभव हुआ अनेक राजनीतिक दल आए लेकिन किसी ने भी श्री राम लला मंदिर निर्माण की बात ही नहीं की। मुख्य अतिथि रामबाबू द्विवेदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार जनहितकारी विभिन्न योजनाओं को संचालित कर लोगों को लाभान्वित कर रही है।भाजपा नेता ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के पांच सौ से अधिक विकलांग असहाय गरीबों जरूरतमंदों को अपने जन्मदिवस पर कंबल वितरित किए।कंबल मिलने से गरीबों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।इस अवसर पर कवि हरिहर दत्त पांडेय के संचालन में कवि प्रमोद पंकज शिवेश राजा,उमंग खोज,डॉक्टर सर्मेश सहित अनेक कवियों ने अपने काव्य पाठ की रसधार बहाकर खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन का शुभारंभ प्रमोद पंकज ने सरस्वती वंदना में ‘जैसे रघुकुल राम पधारे शबरी के आंगन में, बड़ी श्रद्धा से रसता निहारुँ आ जा मां मेरे द्वारे’ गीत पढ़कर किया।ओज कवि शिवेश राजा की ‘धीरज रखो छाती पर चढ़कर भगवा लहराएंगे रामलला तो आए हैं कृष्ण लला भी आएंगे’ पंक्तियों को सुनकर पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।डॉ. शर्मेश शर्मा ने पढ़ा ‘प्रेम विश्वास में समाये हैं धरा आकाश में समाये हैं, राम अग्नि वायु और जल में राम हर विश्वास में समाए हैं’। आकाश उमंग ने पढ़ा ‘सब गुंडो को भगवा देंगे बाबा जी,गलती की जो गर गुंडो ने, तो बुलडोजर चलवा देंगे बाबा जी’ को लोगों ने खूब सराहा।अनूप एकलव्य ने पढ़ा ‘सदियों से था इंतजार जिनका वो दिन अब आए हैं, सजे हैं तोरण द्वार भी और मंदिर भी सजाए हैं। शिवाजी अनंत ने पढ़ा ‘राम एक है राम अनेक और राम नाम ही प्यारा है। सफल संचालन कर रहे कवि हरिहर दत्त पांडे ने पढ़ा ‘हमरे भारत में सुराज होई, राम राजा बने हैं रामराज होई। इस अवसर पर सोम सेवा के अध्यक्ष कृष्णा श्रीवास्तव, दुर्गेश मिश्रा, शुभम कांत अवस्थी,नवनीत शुक्ला,रोशन,दीपक त्रिपाठी ,राज मिश्रा,विपिन निगम, रुचि रावत, उमेश सिंह, राजू शुक्ला,अमित तिवारी ,कृष्ण प्रताप सिंह के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। संस्था द्वारा मुख्य अतिथि रामबाबू द्विवेदी के जन्मोत्सव पर प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर उनकी भोलेनाथ से सतायु एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।वही श्री द्विवेदी ने अपने दल बल के साथ लोधेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर श्री लोधेश्वर भगवान का पूजन अर्चन किया।

Loading

अन्य खबरे

YP POLITICS, UP NEWS- untold love story of MP’s ex-wife and NRI leader IN UP | सांसद की पूर्व पत्नी और NRI नेता की अनटोल्ड लवस्टोरी: कमिश्नर से जीते नंदू भैया ने जश्न मनाकर पहना नया कुर्ता, मंत्री ने दिव्यांग अधीक्षक पर दिखाया गुस्सा – Uttar Pradesh News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1590767
Total Visitors
error: Content is protected !!