Naradsamvad

[post-views]

लोक निर्माण मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ लोधेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक

 

संपादक कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी

 बाराबंकी।तहसील रामनगर के महादेवा में आज लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद व एमएलसी अवनीश कुमार सिंह ने पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी व अन्य भाजपा पदाधिकारियों के साथ लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर साफ सफाई के बाद शिवजी का जलाभिषेक किया।मंत्री जतिन प्रसाद ने लोधेश्वर महादेव जी का विधिविधान से पूजन अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत बद्री विशाल त्रिपाठी शेखर हरायण  सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।वहीं रामनगर में नगर चेयरमैन रामशरण पाठक व रामनगर ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी द्वारा समर्थकों के साथ महादेवा आए मंत्री व अन्य पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।वहीं इस अवसर पर एसडीएम नागेंद्र पांडे क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे व महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी सहित पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।अगले क्रम में मंत्री ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण भाग के अधिकारियों से महादेवा के प्रस्तावित कॉरिडोर के संबंध में जानकारी ली।अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि मंदिर की ओर पर्यटन विभाग के द्वारा 145 भवन अधिग्रहण करने के लिए चिन्हित किए गए हैं।सड़क से दाहिनी ओर पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन खाली कराई जाएगी और सड़क को 5 मीटर और चौड़ा किया जाएगा सड़क को अगले चौराहे से जोड़ दिया जाएगा।लोक निर्माण मंत्री ने महादेवा को जोड़ने वाली सभी सड़कों को तत्काल दुरुस्त करते हुए चौड़ी कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर  प्रवेश कुमार शुक्ला नानमून, रामनगर मंडल अध्यक्ष कमलेश शुक्ला  अनिल अवस्थी अमित अवस्थी देश दीपक शैलेंद्र सिंह युगांत शुक्ल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

YP POLITICS, UP NEWS- untold love story of MP’s ex-wife and NRI leader IN UP | सांसद की पूर्व पत्नी और NRI नेता की अनटोल्ड लवस्टोरी: कमिश्नर से जीते नंदू भैया ने जश्न मनाकर पहना नया कुर्ता, मंत्री ने दिव्यांग अधीक्षक पर दिखाया गुस्सा – Uttar Pradesh News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1591008
Total Visitors
error: Content is protected !!