Naradsamvad

[post-views]

औरैया में तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड | औरैया में तेज हवाओं ने ग्राउंड फ्लोर को बनाया तल्ख: पूर्व पंचायत अध्यक्ष ने गरीबों को बांटे कंबल, पटाखे पर लाई मुस्कान – Auraiya News

[ad_1]

औरैया में रात में गलन के साथ सुबह आसमान पर बादल और तेज हवाओं ने शून्य को और तलख कर दिया। जिस दिन पूरे इंसान सहित पशु पक्षी ठिठुरने को मजबूर किया गया। हालांकि रोशन धूप आरोहण से आम जनमानस को कुछ राहत का एहसास हुआ। लगातार पड़ रही जांच में कोई कमी नहीं आई।

.

थिथुरन भारी वजन से बचने के लिए लोगों को जहां भी आग जलती नजर आई वहीं बाकी हाथ सेंकने में फेंक दिया गया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह ने ग्राम नसीराबाद में कई गांवों का दौरा कर गरीब एवं बेसहारा लोगों को कंबल वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई।

सुबह काफी वजनदार था और शाम पांच बजे के बाद एक बार फिर से भूकंप के करीब 30 मिनट हो गए। कैडेके की झलक को देखते हुए लोग अचयनित लोग से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। रविवार को पूरे दिन लोग ठंड से ठिठुरते रहे। आने वाले दिनों में भी प्लॉट से मिलान की संभावना नहीं दिख रही है।

देखते ही देखते पूर्व पंचायत जिला अध्यक्ष दीपू सिंह ने ग्राम नसीराबाद में कई गांवों का दौरा कर गरीबों को सामूहिक बंटवारा कर उनकी खाल पर मुस्कान का काम किया। इस मौके पर कर्मवीर राजावत, विकास राजावत, सूरजपाल, सतीमीत गौतम, रवि राजावत, अनुराग, गुल्ली ठाकुर आदि लोग मौजूद रहेंगे।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

204954
Total Visitors
error: Content is protected !!