{“_id”:”6727c87485886f44b2013334″,”slug”:”there-is-doubt-over-resumption-of-air-services-from-the-airport-on-november-5-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-135170-2024-11-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saharanpur News: एयरपोर्ट से पांच नवंबर को हवाई सेवाएं शुरू होने पर संशय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सहारनपुर। सरसावा सिविल एयरपोर्ट पर पांच नवंबर से शुरू होने वाली हवाई सेवाओं पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। अभी तक फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है, जिस कारण एक भी टिकट बुक नहीं हो सका। जिलाधिकारी मनीष बंसल का कहना है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में पांच नवंबर को हवाई सेवाएं शुरू होना मुश्किल लग रहा है। संभावना है कि हवाई सेवाएं शुरू होने के लिए तारीख आगे बढ़ सकती हैं।
दरअसल, लंबे इंतजार के बाद 20 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया था। एयरपोर्ट से पांच नवंबर को हवाई सेवाएं शुरू होनी है। फ्लाई बिग कंपनी का विमान सरसावा से हिंडन और मुरादाबाद की सेवाएं देगा, जबकि वाराणसी, कुशीनगर और गोरखपुर के लिए स्पाईजेट कंपनी को सेवाएं देनी है। सरसावा एयरपोर्ट से 2241 रुपये हिंडन और मुरादाबाद का किराया 3284 रुपये रखा गया है। हालांकि बाकी तीनों शहरों के लिए हवाई सेवाएं देने वाली स्पाईजेट की तरफ से किराया सूची अभी तक भी जारी नहीं की गई। दोनों ही कंपनियों ने फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी नहीं किया। इस वजह से एक भी टिकट की बुकिंग नहीं हो सकी।
55 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण
एयरपोर्ट का निर्माण लगभग 65 एकड़ जमीन पर किया गया, जिस पर लगभग 55 करोड़ रुपये का खर्च आया है। भवन का डिजाइन इस प्रकार किया गया है कि प्रस्थान तथा आगमन के लिए एक समय में 540 यात्रियों निर्बाध आवागमन कर सके।