हाथरस में सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव मिढावली के निकट आज एक डबल डेकर बस में आग लग गई। यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर स्टेशन से दमकलें वहां पहुंच गई। दमकलों ने
.
दिल्ली के वजीराबाद से एक डबल डेकर बस बिहार के सिपोल जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस वे पर सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में गांव मिढावली के निकट बस में ऊपर रखे सामान में रात्रि 8 बजे के लगभग किसी कारणवश आग लग गई। आज की लपटें उठती देख वहां यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई।
कोई जनहानि नहीं हुई.. थोड़ी देर में बस धूं धूं कर जल उठी। यमुना एक्सप्रेस वे पर यातायात भी रुक गया। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन से दमकलें और पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। दमकलों ने इस आग पर काबू पाया। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आज पर काबू पा लिया गया है।