Naradsamvad

जिनके भरोसे केंद्र में मोदी सरकार, उन्हीं के नुमाइंदे ने वक्फ बिल पर दे दिया बड़ा बयान!


Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश भर में सियासी घमासान जारी है. कुछ राजनीतिक दल इसे मुसलमानों के लिए बेहतर बता रहे हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. इस बीच, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के घटक दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है.

न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टीडीपी उपाध्यक्ष नवाब जान उर्फ अमीर बाबू ने रविवार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों के दिलों में दर्द पैदा कर रहा है. चंद्रबाबू नायडू के कहने पर ही वक्फ संशोधन बिल को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) का गठन किया गया है. चंद्रबाबू नायडू के अनुसार इस बिल को लेकर सभी का राय मशवरा लेना चाहिए. पूरे देश में इस मुद्दे पर राय मशविरा चल रहा है और चंद्रबाबू नायडू ने सभी से सर्वे करने का आग्रह किया है. यह आवश्यक है कि इस विषय पर सभी पक्षों की बात सुनी जाए.

सेकुलर सोच वाले इंसान हैं चंद्रबाबू नायडू

इससे पहले, नवाब जान उर्फ अमीर बाबू ने कहा था कि वक्फ संशोधन बिल को नाकाम करने के लिए हमें आगे बढ़ना है. भारत की बदकिस्मती है कि पिछले 10-12 वर्षों में यहां ऐसी घटनाएं हुईं, जो नहीं होनी चाहिए थीं. हमारे चंद्रबाबू नायडू एक सेकुलर सोच वाले इंसान हैं. वे हिंदू और मुसलमान को एक ही नजर से देखते हैं. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जिस धर्म का जो भी बोर्ड है, उसमें उसी धर्म के लोग होने चाहिए. हम इस वक्फ संशोधन बिल को लागू नहीं होने देंगे.

कांग्रेस समेत कई दलों ने बिल का किया विरोध

वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया था. इस बिल के पेश होने पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने विरोध किया था. बिल में संशोधन विधेयक के लिए भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में जेपीसी का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें- हिंदुस्तान का बारूद फिलिस्तीनियों को खत्म करने में यूज हुआ? बोले मौलाना अरशद मदनी- PM मोदी दामन करें साफ



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876984
Total Visitors
error: Content is protected !!