Naradsamvad

Maharajganj News: घायल युवक की मौत के बाद गांव में तनाव


संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज

Updated Sun, 03 Nov 2024 04:05 AM IST



फरेंदा। पुंरदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में तीन दिन पूर्व दो पक्षों में कहासुनी में मारपीट में घायल युवक की गोरखपुर के मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। माैत के बाद से गांव में तनाव है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव के चाईटोला निवासी महेंद्र 26 बुधवार की रात में करीब दस बजे गांव के ही हरीश साहनी के घर के सामने से गुजर रहा था। उसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें महेंद्र के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। परिजन घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल काॅलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर बृहस्पतिवार की रात में युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर एसडीएम मुकेश कुमार व सीओ सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस की देखरेख में अंतिम संस्कार करा दिया गया।

सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों में हरीश सहानी, शिवा व श्याम बिहारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। द



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875314
Total Visitors
error: Content is protected !!