Naradsamvad

Saharanpur News: भुगतान नहीं करने वाली मिलों के क्रय केंद्र घटाए


सहारनपुर। गन्ना आयुक्त पीएन सिंह ने चीनी मिलों के गन्ना सुरक्षण आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें गन्ना मूल्य भुगतान में कोताही बरतने वाली चीनी मिलों के क्रय केंद्र घटाए गए हैं। गन्ना आवंटन में क्रय केंद्र की चीनी मिल से दूरी, गन्ना मूल्य भुगतान और मिल की आवश्यकता आदि को गन्ना आवंटन का आधार बनाया है। इसमें सरसावा और नानौता चीनी मिल के क्रय केंद्रों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है।

जनपद के 387 गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन चीनी मिलाें को किया गया है। इसमें लंबे समय तक बंद रही और गत सीजन में कम गन्ना आवंटन वाली टोडरपुर चीनी मिल को आठ और बिडवी के 11 क्रय केंद्र बढ़ाए गए हैं। सहकारी क्षेत्र की सरसावा और नानौता में कोई बदलाव नहीं हुआ। देवबंद को सात क्रय केंद्र मिलें हैं, जबकि उसके पांच क्रय केंद्र काटकर अन्य मिलों को दिए गए हैं। शेरमऊ मिल को तीन क्रय केंद्र मिलें और उसके सात क्रय केंद्र कटे हैं। गांगनौली को कोई नया क्रय केंद्र नहीं मिला हैं, जबकि इसके चार क्रय केंद्रों को अन्य मिलों को दे दिया गया है। गागलहेड़ी मिल के भी पांच क्रय केंद्र कटे हैं।

चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्रों हुआ फेरबदल गन्ना सुरक्षण आदेश में टोडरपुर मिल को गांगनौली से फतेहपुर, रंडौल, दाउदपुरा प्रथम एवं घानाखंडी और गागलहेड़ी चीनी मिल से तेलीपुरा नाजिरपुर, पीकी, शेरपुर द्वितीय एवं बिहारीगढ क्रय केंद्र मिले हैं। बिडवी चीनी मिल को शेरमऊ से नसरूल्लागढ़, नारायणपुर, साहेबमजरा, जुडडी नीची नकुड़, शुक्रताल एवं खारीबांस, गागलहेडी से दीपाखेड़ी प्रथम और देवबंद से लाखनौर द्वितीय, सीदपुरा प्रथम एवं सीडकी प्रथम क्रय केंद्र मिला है। देवबंद को तितावी मिल से कसौली द्वितीय, एवं खतौली से नसीरपुर, रंधेड़ी, मेघाखेड़ी प्रथम, मेघाखेड़ी द्वितीय क्रय केंद्र मिले हैं। नए बनाए गए थीथकी एवं वयामपुर क्रय केंद्र भी देवबंद मिले हैं। शेरमऊ चीनी मिल को ऊन मिल के चौसाना द्वितीय, म्यान कस्बा एवं अजीजपुर क्रय केंद्र मिले हैं।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876613
Total Visitors
error: Content is protected !!