Naradsamvad

Maharajganj News: दुर्घटना में घायल युवक की मौत, केस दर्ज


पनियरा। थाना क्षेत्र के मुजुरी-मौलागंज नहर मार्ग पर ग्राम पंचायत रामनगर के पास बीते 30 अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इलाज के दौरान शनिवार को 20 वर्षीय सुमित की मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता निराला की तहरीर पर पनियरा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

नागेंद्र 19 वर्ष, सुमित व शेषपाल उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मोहद्दीपुर के अहिरौटी टोला बुधवार को बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। अभी वह रामनगर के नहर पुलिया के पास ही पहुंचे थे कि दूसरी तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।

इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से तीनों घायलों को पनियरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर से डाॅक्टरों ने दो घायल नागेंद्र व सुमित की हालत गंभीर देख हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को सुमित की मौत हो गई। थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह के अनुसार, मामले में केस दर्ज किया गया है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877362
Total Visitors
error: Content is protected !!