{“_id”:”67271b2f168c64cc050dcf79″,”slug”:”120-buses-will-run-from-lucknow-to-poorvanchal-for-chhath-parv-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: छठ पर लखनऊ से पूर्वांचल के लिए चलेंगी 120 अतिरिक्त बसें, इन जगहों से होंगी उपलब्ध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतीकात्मक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छठ के लिए रोडवेज प्रशासन पूर्वांचल के जिलों के लिए रविवार से लखनऊ से 120 अतिरिक्त बसें चलाएगा। बसें आलमबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन और कैसरबाग से मिलेंगी।
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों को लखनऊ से मऊ, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर व कुशीनगर के लिए एसी व साधारण श्रेणी की दोनों बसें मिलेंगी।
ये भी पढ़ें – अक्तूबर की गर्म रातों ने तोड़ा 124 साल का रिकार्ड, नवंबर के पहले दो सप्ताह बाद तापमान में होगी गिरावट
ये भी पढ़ें – यूपी में पोस्टर वार: ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…’, सीएम के नारे पर लखनऊ में अखिलेश की फोटो संग नई होर्डिंग
लखनऊ से पूर्वांचल के बीच चलने वाली वाली एसी और साधारण बसों में सीटें खाली हैं। यात्री यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट के जरिये तत्काल व एडवांस में बुकिंग करवा सकते हैं। दरअसल 5 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी।
आज लखनऊ से छपरा के लिए चलेगी पूजा स्पेशल
छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुंबई, दिल्ली व पुणे से बिहार और यूपी के पूर्वांचल के लिए वाया लखनऊ चलने वाली ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री इन ट्रेनों की खाली सीटों पर बुकिंग करवा सकते हैं। इससे वेटिंग की दुश्वारियों से बच सकेंगे। करीब 36 ट्रेनों के 100 से अधिक फेरे बढ़ाकर छठ पर्व पर लोगों को घर पहुंचाने की तैयारी है।
लखनऊ से छपरा के लिए पूजा स्पेशल रविवार को चलेगी जिसमें सीटें खाली हैं। लखनऊ से तीन नवंबर को चलने वाली 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी में द्वितीय श्रेणी चेयरकार में रविवार व सोमवार को 140 सीटें रिक्त हैं।