Naradsamvad

गोवर्धन पूजा पर CM भजनलाल शर्मा पहुंचे डीग के पूंछरी का लौठा, श्रीनाथजी मंदिर में की पूजा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को डीग जिले के पूंछरी का लौठा पहुंचे. उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की. श्रीनाथजी मंदिर के महंतों ने परंपरा अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री को देख श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह नजर आया. सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में लोगों ने माला पहनाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनन्दन किया. उन्होंने परिक्रमार्थियों से मुलाकात की.

बुजुर्गों का हालचाल जानकर आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री ने गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि भगवान से राजस्थान के विकसित राज्य बनने की प्रार्थना की है. गिरिराज जी के मुखारविंद पर जल एवं दुग्धाभिषेक कर उन्होंने स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया.

हेलीपैड पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, डीग- कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह, वैर धायक बहादुर सिंह कोली, आईजी राहुल प्रकाश, डीग कलेक्टर उत्सव कौशल, पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शर्मा की अगवानी की.

गोवर्धन पूजा पर श्रीनाथजी मंदिर में धूमधाम के साथ अन्नकूट महोत्सव का भी आयोजन किया गया. 56 प्रकार के पकवान बनाकर बाल भोग श्रद्धालुओं में अन्नकूट प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.

श्रीनाथजी मंदिर की फूलों से सजावट की गयी थी. गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया था.

Published at : 02 Nov 2024 06:36 PM (IST)

राजस्थान फोटो गैलरी

राजस्थान वेब स्टोरीज



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877338
Total Visitors
error: Content is protected !!