Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी जिला अधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, देखा स्वास्थ्य सेवाओं का हाल New AYUSH hospitals will be expanded in Auraiya | औरैया में नए आयुष अस्पतालों का होगा विस्तार: डीएम ने जमीन चिह्नित करने और डॉक्टरों को जूम मीटिंग में शामिल होने की दी हिदायत – Auraiya News Vehicle theft gang busted One accused arrested with two stolen cars in Bareilly | वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: बरेली में चोरी की दो कारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक मौके से भागने में कामयाब – Bareilly News 3 accused arrested while planning theft in Ghatampur | घाटमपुर में चोरी की योजना बनाते 3 आरोपी गिरफ्तार: वैगनआर कार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद; एक युवक और दो नाबालिग भेजे गए जेल – Kanpur News Covid wards will be activated in Balrampur’s CHC | बलरामपुर के सीएचसी में कोविड वार्ड होंगे सक्रिय: डीएम ने मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने के दिए निर्देश – Balrampur News Muslim Front meeting in Gaur, emphasis on Hindu-Muslim unity | सांप्रदायिक सौहार्द की अपील: गौर में मुस्लिम मोर्चा की बैठक, हिंदू-मुस्लिम एकता पर दिया जोर – Basti News
[post-views]

Jalgaon Train Accident LIVE Video Update; Pushpak Express | Mumbai Lucknow | लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचला: 12 की मौत, 40 घायल; आग की अफवाह फैली, लोग कूदकर ट्रैक पर खड़े थे


  • Hindi News
  • National
  • Jalgaon Train Accident LIVE Video Update; Pushpak Express | Mumbai Lucknow

जलगांव2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच शाम 4:42 बजे हुई। - Dainik Bhaskar

घटना जलगांव में पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच शाम 4:42 बजे हुई।

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम 4:42 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।

जलगांव SP ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले ने पीटीआई को 12 शव सिविल अस्पताल भेजे जाने की जानकारी दी।

40 पैसेंजर्स के घायल होने की खबर है। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जहां घटना हुई, उस जगह पर शार्प टर्न था। इस वजह से दूसरे ट्रैक पर बैठे पैसेंजर्स को ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। यही वजह रही कि कर्नाटक एक्सप्रेस से इतनी बड़ी संख्या में लोग कुचले गए।

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया, घटनास्थल मुंबई से 400 किलोमीटर दूर है।

ब्रेक लगने पर ट्रेन के पहिए से निकला था धुआं गाड़ी नंबर 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। जबकि पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच के अंदर ‘हॉट एक्सल’ या ‘ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग)’ के कारण चिंगारी उठी और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने जंजीर खींची और उनमें से कुछ नीचे कूद गए।

हादसे से जुड़ी 5 तस्वीरें…

रेलवे ट्रैक के आसपास लाशें पड़ी हुई हैं। कुछ लोग ट्रैक के आसपास दिख रहे हैं।

रेलवे ट्रैक के आसपास लाशें पड़ी हुई हैं। कुछ लोग ट्रैक के आसपास दिख रहे हैं।

हादसे में मारे गए एक पैसेंजर की बॉडी निकालते स्थानीय लोग।

हादसे में मारे गए एक पैसेंजर की बॉडी निकालते स्थानीय लोग।

ट्रैक के किनारे पैसेंजर्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। कुछ के हाथ-पैर भी कट गए।

ट्रैक के किनारे पैसेंजर्स की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। कुछ के हाथ-पैर भी कट गए।

ट्रेन के नीचे भी कई लोगों की बॉडी पड़ी हुई थी।

ट्रेन के नीचे भी कई लोगों की बॉडी पड़ी हुई थी।

पटरी के किनारे भी खून से लथपथ लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं।

पटरी के किनारे भी खून से लथपथ लोगों की लाशें पड़ी हुई थीं।

हादसे की खबर के सभी अपडेट जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…

अपडेट्स

50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफवाह फैलाने वाले का पता लगाया जाएगा

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, हमने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। लखनऊ जंक्शन पर इमरजेंसी बूथ है, वहां भी लोग जानकारी ले सकते हैं। अफवाह किसने फैलाई और किस तरह की अफवाह थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई

हादसे में मरने वालों की संख्या 11 से बढ़कर 12 हो गई है। विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 12 शवों को पास के सिविल अस्पताल भेजा गया, जबकि छह से सात लोग घायल हो गए।

03:29 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

शवों जलगांव के अस्पताल में रखा गया है

02:59 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

जलगांव स्टेशन पर मेडिकल टीम तैयार

02:41 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

नासिक डिवीजन के कमिश्नर बोले- 5 लोग ही घायल

नासिक डिवीजन के कमिश्नर ने कहा- हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

02:11 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया

02:10 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

5 बड़े रेल हादसे

01:55 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

हादसे के बाद के 6 वीडियो, चादराें में शव ले जाते दिखे लोग

महाराष्ट्र के परधाड़े गांव में हादसा हुआ। यहां के ग्राम प्रधान शशिकांत पाटील ने घटना के वीडियो भास्कर से शेयर किए। इन वीडियो में हादसे के बाद की भयावहता दिख रही है। एंबुलेंस तो मौके पर पहुंची थी, लेकिन स्ट्रेचर्स की कमी होने के कारण लोग चादर में बांधकर अपनों के शव ले जाते दिखे।

01:34 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

जलगांव कलेक्टर बोले- राहत एवं बचाव कार्य जारी है

जलगांव जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद ने बताया कि इस घटना में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में 7 से 8 यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को तत्काल ग्रामीण अस्पताल सहित कुल तीन अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

01:32 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

जलगांव सांसद स्मिता वाघ बोलीं- हादसे में 11 लोगों की मौत हुई

जलगांव से भाजपा सांसद स्मिता वाघ ने बताया है कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त की कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, विशेषकर इसलिए कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

01:22 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

CM फडणवीस ने हादसे पर दुख जताया

CM देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा- मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिला कलेक्टर थोड़ी देर में वहां पहुंचेंगे।जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ काम कर रहा है। घायलों के लिए 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं। ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे इमरजेंसी इक्विपमेंट भी तैयार हैं।

01:21 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

ग्रामीण अस्पताल में इलाज शुरू हुआ

हादसे में फिलहाल 8 से 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। घायलों को नजदीकी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जलगांव से एम्बुलेंस की कई टीमें भी मौके पर पहुंचने वाली हैं।

01:18 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

मध्य रेलवे के पीआरओ बोले- 7-8 यात्रियों को चोट आई

मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस में यात्रियों ने रेलवे की चेन खींच दी थी। तभी कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर दूसरी पटरी पर खड़े हो गए। उन यात्रियों को दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया। यह रेलगाड़ी बैंगलुरु से दिल्ली जा रही थी। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इस घटना में 7 से 8 यात्री घायल हुए हैं। इस मामले में स्थानीय अस्पताल और प्रशासन की मदद ली जा रही है। इसके अलावा भुसावल रेलवे स्टेशन से एक आपातकालीन ट्रेन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।

01:14 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

ट्रैक पर तीखा मोड़, यात्री जान ही नहीं पाए ट्रेन आ रही

भुसावल डिविजन के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिस जगह पर घटना हुई, वहां पर तीखा मोड़ था, इसलिए ट्रैक पर मौजूद यात्रियों को पता ही नहीं चला कि ट्रेन आ रही है।

01:14 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

पुष्पक एक्सप्रेस को पाचोरा स्टेशन पर लाया गया

घटना के बाद रेल अधिकारियों ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन को पाचोरा स्टेशन पर भेजने का निर्देश दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक ट्रेन पाचोरा पहुंच चुकी है। वहां रेलवे की मेडिकल टीम यात्रियों को अटेंड कर रही है।

01:13 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

यात्री बोला- दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन ने हॉर्न नहीं बजाया

ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि घटना करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच की है। ट्रेन में अचानक अफवाह फैली कि हमारी ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद कुछ लोग ट्रेन से कूद गए। उसी समय सामने से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन 30 से 35 लोगों को कुचल दिया। घटना में कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। जब यात्री ट्रैक पर थे तो आने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपना हॉर्न भी नहीं बजाया। उन्होंने कहा, अगर कर्नाटक एक्सप्रेस ने हॉर्न बजाया होता तो यात्री सतर्क हो जाते।

01:10 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

सीनियर रेलवे अफसर ने बताया- एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी निकली

सीनियर रेलवे अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुष्पक एक्स्प्रेस के एक कोच में स्पार्क हुआ था। ये स्पार्क गरम एक्सेल या ब्रेक बाइंडिंग के चलते हुआ। कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच ली और इसके बाद कुछ लोग ट्रेन के कूद गए। इसी वक्त दूसरे ट्रेक से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई। सीनियर अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है, उनके पहुंचने के बाद ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी।”

01:03 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

जलगांव सांसद बोलीं- आग की अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन से छलांग लगाई

जलगांव सांसद स्मिता वाघ का कहना है, डीआरएम और कलेक्टर से बात हुई है। डॉक्टर की टीम भेजी है। मैं भी पहुंच रही हूं। शुरुआत में तो यही बताया जा रहा है कि आग की अफवाह के बाद लोगों ने पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन से छलांग लगाई। दूसरे ट्रैक पर कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई।

01:00 PM22 जनवरी 2025

  • कॉपी लिंक

घटना से जुड़े 5 वीडियो

खबरें और भी हैं…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1172784
Total Visitors
error: Content is protected !!