Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
लोधेश्वर एकेडमी महादेवा के बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों का मनमोहा शिक्षक दम्पत्ति पर हमले के आरोपी का असलाह के साथ वीडियो वायरल ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखी गणतंत्र दिवस की धूम,जिला जज ने कालेज में बच्चों से किया सीधा संवाद गणतन्त्र दिवस पर पुलिस लाइन, बाराबंकी के परेड ग्राउण्ड में मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एवं एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दी सलामी बाराबंकी जनपद में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन डीएम शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामबाबू द्विवेदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महादेवा में माला पहनाकर किया स्वागत
[post-views]

रेली बाजार में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ 

 

 

 

 

एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल 

रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी के विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत लोहटी जई मजरे रेली बाजार में सेवानिवृत अध्यापक संतराम वैश्य के द्वारा श्री मद भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम राधाकृष्ण प्रणाम मंदिर होसवा पुर खैराकनकू बाराबंकी से पधारे कथा वाचक कृष्णानंद मृदुल जी महाराज नें पूँजा पाठ कर श्री मद भागवत कथा का श्री गणेश सरस्वती वंदना से प्रारम्भ किया। सर्वप्रथम कथा के पंडाल में कथा वाचक नें माता जी का सुन्दर गान कर एक माँ शेरा वाली की सुन्दर झांकी शेर के साथ लोगो को दिखाई जिसको देखकर कथा का श्रवण कर रहें श्रद्धालु प्रसन्न हो गए। झांकी में माँ दुर्गा का सुन्दर रोल छवि मिश्रा नें किया तो श्री कृष्ण जी की जो झांकी दिखाई गई उसका रोल नैतिक मिश्र नें किया। जिसको देखकर लोग तालिया बजाने पर मजबूर हो गए।तदउपरान्त इस भागवत में राजू ढोलक वादक, राम बरन कैसियो व श्रीराम नें आर्गन बजाकर कथा सुन रहें लोगो को प्रसन्न कर दिया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान शत्रुधन वैश्य,अमित कुमार, हरिद्वार, धर्मेंद्र त्रिवेदी रामू त्रिवेदी, राजाराम हरिद्वार प्रेम रावत सुनील कुमार दुर्गा विजय, हरिश्चंद्र उमेश दुर्गा प्रसाद सहित तमाम लोगों नें कथा सुनकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1118294
Total Visitors
error: Content is protected !!