Naradsamvad

Aligarh News: ग्राहकों को डंडों से पीटा गया, रूबी बार के मैनेजर समेत सात पर मुकदमा, पांच कर्मचारी हिरासत में


रुबी बार में ग्रहाकों के साथ लाठी डंडों से मारपीट करते कर्मचारी
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के रूबी बार में 2 नवंबर की रात रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में ग्राहकों को डंडों से पीटा गया, जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। पुलिस ने बार के मैनेजर समेत सात कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया है। पांच कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। 

थाना गांधीपार्क क्षेत्र में जीटी रोड स्थित पुराना रोडवेज बस स्टैंड के सामने रूबी बियर बार में 2 नवंबर रात रुपयों के लेनदेन को लेकर ग्राहक और बार के कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बार के शीशे भी टूट गए। इस घटना में थाना देहलीगेट क्षेत्र के गूलर रोड गली नंबर एक निवासी नीरज कुमार, प्रशांत कुमार, हेमू व नितिन कुमार के अलावा कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला मानिक चौक निवासी राजू घायल हो गए। मारपीट में इनके सिर फट गए और कई जगह चोटें आईं। 

पीडितों ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी तो कुछ ही देर में तमाम महिला व पुरुष रूबी बार में आ पहुंचे। सूचना पर पुलिस बार में पहुंच गई और हंगामा शांत कराया। 3 नवंबर को इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वीडियो में बार के कर्मचारी ग्राहकों को डंडों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। 

सीओ बन्नादेवी संजीव तोमर ने बताया कि इस मामले में इंद्रेश कुमार वार्ष्णेय निवासी गूलर रोड, देहलीगेट ने रूबी बार के मैनेजर, वेटर व पांच-छह अज्ञात के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, इस घटना के संबंध में रूबी बार के स्वामी दया दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया है। इस प्रकरण को लेकर 3 नवंबर को दिन भर शहर में खासी चर्चा बनी रही। 



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

939595
Total Visitors
error: Content is protected !!