Naradsamvad

[post-views]

Drugs found in Innova car crashed on Purvanchal Expressway | पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त इनोवा में मिला नशीला पदार्थ: हादसे के बाद कार सवार फरार, 1 कुंतल पोस्ता छिलका बरामद; लाखों में कीमत – Sultanpur News

[ad_1]

सुलतानपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ी घटना सामने आई है। गाजीपुर से लखनऊ जा रही पंजाब नंबर की इनोवा कार गुरुवार रात हलियापुर के पास किमी 82 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के अज्ञात वाहन से टकराने के बाद वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस कर रही मामले की जांच

जब अधिकारियों ने कार की जांच की तो उसमें कई बोरे भरे मिले। इन बोरों में नशीला पदार्थ पोस्ते का छिलका भरा हुआ था। थानाध्यक्ष तरुण पटेल के अनुसार, कार को टो कर थाने पर लाया गया है। जांच में करीब एक कुंतल (82 किलो) पोस्ता छिलका बरामद हुआ है।

इस नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत 1,45,600 रुपए आंकी गई है। यूपीडा कर्मियों ने इस घटना की सूचना हलियापुर पुलिस को दी थी। पुलिस अब फरार हुए कार सवारों की तलाश और मामले की गहन जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

498462
Total Visitors
error: Content is protected !!