इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिद्धार्थनगर में खुला जन औषधि केंद्र।
सिद्धार्थनगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में भारतीय जन औषधि दिवस के मौके पर नया जन औषधि केंद्र खोला गया। डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने विधायक विनय वर्मा और अन्य अधिकारियों के साथ केंद्र का उद्घाटन किया।
सांसद पाल ने बताया कि जिले में सभी सीएचसी पर कुल 13 जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत दवाइयों का हब बन चुका है। देशभर में सीएचसी और अन्य केंद्रों पर कम दाम पर उत्तम दवाएं उपलब्ध हैं।

सांसद जगदम्बिका पाल ने किया उद्घाटन।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए इन केंद्रों से गरीब लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने कहा कि जन औषधि की दवाएं महंगी एलोपैथिक दवाओं जितनी ही विश्वसनीय हैं। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया और भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान भी मौजूद रहे।