Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

कानपुर देहात: सेवानिवृत्त सैनिक और उनके बेटे पर हमला, सैनिक की मौत, बेटा गंभीर – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


कानपुर देहात: रिटायर फौजी और उसके बेटे पर हमला, फौजी की मौत, बेटा गंभीर

पुलिस अधिकारी मौजूद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छत्तीस प्रोग्राम से लौट रहे सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके पुत्रों पर मावई मुक्ता गांव में जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टर ने पूर्व सैनिकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके बेटे को गंभीर स्थिति में हैलट रेफर कर दिया गया। सूचना पर सॉपिल पुलिस का एक डंडा बरामद हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो

मवई मुक्ता निवासी सिद्धार्थनाथ संखवार (62) रविवार शाम को बेटे वीरू (30) के साथ चंबा के यहां छठ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से बरौर थाने के बेडामो गए थे। देर रात को दोनों गांव के छुन्ना नीलो बजरंगेद्र शुक्ला के घर के पास खून से लथपथ मिले। जानकारी पर दूसरी पत्नी नन्हीं देवी व निजी जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने सिद्धनाथ को मृत घोषित कर दिया। जबकि वीरू को गंभीर हालत में हैलट रिफरेंस कर दिया गया।

घटना की जानकारी देश भर में पुरातात्विक कुमार टीम के साथ। टीम को इवेंट स्थल पर पूर्व सैनिकों की बाइक और एक डंडा मिला। पुलिस अधीक्षक बीबीजी टेसस्टस्टिस्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया सिद्धनाथ की हत्या के संबंध स्पष्ट हो रहे हैं। मामले की कई जांच परख की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251333
Total Visitors
error: Content is protected !!