रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर पुलिस टीम ने दो शातिर वांछित अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, गया।शनिवार 8 जून को मु0अ0सं0 28/2023 धारा406/419/420/467/468/4 71 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त केसरीलाल पुत्र परशुराम निवासी हाफिजपुर थाना रामनग व मु0अ0सं0 76/2024 धारा 420/467/468/469/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सौरभ गौतम उर्फ छोटू पुत्र रामप्रकाश गौतम निवासी मो0 चमरही मजरे भैसुरिया थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 210