रामनगर बाराबंकी।थाना रामनगर पुलिस टीम ने दो शातिर वांछित अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, गया।शनिवार 8 जून को मु0अ0सं0 28/2023 धारा406/419/420/467/468/4 71 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त केसरीलाल पुत्र परशुराम निवासी हाफिजपुर थाना रामनग व मु0अ0सं0 76/2024 धारा 420/467/468/469/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सौरभ गौतम उर्फ छोटू पुत्र रामप्रकाश गौतम निवासी मो0 चमरही मजरे भैसुरिया थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।