Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Good Friday today, special prayers in churches | गुड फ्राइडे आज, गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना: प्रभु यीशु को याद किया, चर्चों में बाईबल का पाठ, शिष्यों के पैर धोने की रस्म अदा की – Prayagraj (Allahabad) News रानी बाजार स्थित अंबिका स्कूल के पास तीन वाहन आपस में टकराए बाल बाल बचे लोग मौसम विभाग ने जारी किए निर्देश, इन जिलों में भारी अलर्ट-देखें जिलेवार लिस्ट तेज आंधी-तूफान ने किसानों की तोड़ी कमर कहीं टिन उड़ीं, तो कहीं छप्पर; डर के मारे घरों में दुबके ग्रामीण चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास गुमटी निर्माण में मानकों की अनदेखी, पीली ईंट का हो रहा प्रयोग – विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत उजागर तेज आंधी से गिरा टीन शेड-दो बच्चों की मौत,एक का इलाज जारी
[post-views]

एक तरफ अज्ञात लाशों के कारण पुलिस की हो रही बदनामी,वही अल्हागंज पुलिस ने मर्डर करवाने में नही छोड़ी कोई कसर

अनुराग राजू मिश्रा-यूपी हेड नारद संवाद एजेंसी 

दबंगों ने हथियारों के दम पर काटी फसल,रोकने आए किसान को जान से मारने की नियत से दौड़ाया

रामगंगा नदी में कूद कर किसान ने बचाई जान

शाहजहांपुर(अल्हागंज)एक तरफ योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भूमाफियाओं पर लगाम लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे है लेकिन जनपद के थाना अल्हागंज की पुलिस ने मर्डर करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अल्हागंज थाना क्षेत्र के ग्राम ठिगरी के मझरा कोली में राकेश सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर बताया कि ग्राम कोली में इसके परिवार के नाम जमीन है।जब गेहूं की फसल तैयार हुई तो विजेंद्र सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह निवासी तालिग्राम जिला कन्नौज तथा कोठा मंझा निवासी देवेश पुत्र पप्पू,मनोज तथा सुरजीत पुत्र छविनाथ हथियारों के साथ आकर कंबाइन से फसल कटवाने आ गए।जब राकेश सिंह ने मना किया तो दबंगो ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर हमला कर दिया।
पीड़ित ने किसी तरह रामगंगा में कूद कर अपनी जान बचाई।
पीड़ित ने बताया कि उसने अल्हागंज थाने में सूचना दी थी डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन बिना कोई कार्यवाही किए वापस लौट गई। पीड़ित ने बताया कि 300 कुंतल गेहूं दबंग काट कर ले गए।
एक तरफ अज्ञात लाशें मिलने से पुलिस की किरकिरी हो रही है वहीं अल्हागंज पुलिस माफियाओं को बढ़ावा देकर खुलेआम मर्डर करवाने को उतारू है पीड़ित ने अल्हागंज पुलिस से डायल 112 तक को सूचना दी डायल 112 मौके पर पहुंची लेकिन दर्जनों असलाहधारियों को देखकर डायल 112 की टीम ने बैरंग लौटना ही मुनासिब समझा जब पीड़ित ने विरोध किया तो हाथों असलाह लिए दबंग पीड़ित को दौड़ाने लगे और मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
वायरल वीडियो में पीड़ित युवक प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है वहीं आरोपी खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा रहे हैं।

Loading

अन्य खबरे

YP POLITICS, UP NEWS- untold love story of MP’s ex-wife and NRI leader IN UP | सांसद की पूर्व पत्नी और NRI नेता की अनटोल्ड लवस्टोरी: कमिश्नर से जीते नंदू भैया ने जश्न मनाकर पहना नया कुर्ता, मंत्री ने दिव्यांग अधीक्षक पर दिखाया गुस्सा – Uttar Pradesh News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1592868
Total Visitors
error: Content is protected !!