बाराबंकी। संसदीय क्षेत्र 53 लोकसभा बाराबंकी से हमारी एैतिहासिक रिकार्ड मतों से जीत संसदीय क्षेत्र की आवाम की जीत है हमारे परिवार की राजनैतिक कर्मभूमि पर 2009 के बाद 2024 ये एैतिहासिक जीत दिलाने वाली जनता, इण्डिया गठबन्धन के साथियों, कांग्रेस पार्टी समाज वादी पार्टी के नेता विघायाक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन, नगर पंचायत के चेयरमैन गणों, सभासद, जिला पंचायत सदस्य गणों ,प्रमुख, पूर्व प्रमुख गणों जिन्होंने हमारी जीत में अहम भूमिका बिना किसी लालच और स्वार्थ के निभाई है उसके लिये उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं है मैं बस उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि कभी आपके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। आप के मान सम्मान की रक्षा करते हुये संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिये समर्पित गांव से अपनी सारी उर्जा लगा दूंगा।उक्त विश्वास 53 लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर बधाई देने आयी क्षेत्र की सम्मानित जनता इण्डिया गठबन्धन के साथियों समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को दिलाते हुयी कही।नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि हमारे पिता डा0 पी0एल0 पुनिया जिनको आपने 2009 में सांसद बनाया था उन्होंने संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास मेें नये आयाम स्थापित किये थे देवां रोड पर ओवर ब्रिज, घाघरा नदी पर 54 किलोमीटर का बंधा, 4 हजार से अधिक गावों में विधुतीकरण ट्रामा सेन्टर, इन्टर कालेज जनपद में पोस्ते की खेती के बन्द लाइसेन्स को पुनः चालू करवाना उनके एैसे कार्य थे जो जन मानस के ह्रदय पटल पर अंकित थे हमारी जीत में हमारे पिता की विकास पुरूष की छवि भी मुख्य कारण थी जिसने हमें निरन्तर संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के लिये प्रेरित किया और हम आपसे मिलते रहे और आपके सुख-दुख के सहभागी बने।नव निर्वाचित सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की आवाम की परेशानियां हमारी नजर में है बंकी,फतेहपुर, हैदरगढ़ में रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज मेंथा की खेती को कृषि का दर्जा दिलाकर डबल टैक्स से मुक्ति कराना संसदीय क्षेत्र में एग्रीकल्चर रिसर्च सेन्टर की स्थापना, सरकारी मेडिकल कालेज ट्रामा सेन्टर को अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त कराकर चालू करवाना बनी पॉलीटेक्निक में पठन पाठन का काम शुरू करवाना, क्षेत्र के मतदाता की समस्याओं को पूरी जिम्मेदारी से लोकसभा में उठाना और जनता की समस्या का निराकरण ही हमारी प्राथमिकता होगी।नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र यादव जमील अहमद प्रमुख केशवराम वर्मा धीरेन्द्र वर्मा, दिनेश वैश, दिनेश टण्डन, घनश्याम मौर्या, चेत नारायन सिंह, लल्लू सिंह, विकास यादव, रेहान कामिल चेयरमैन सतरिख, मोहम्मद इमरान चेयरमैन बंकी, फूलचंद वर्मा, रामरूप वर्मा, भाईलाल गौतम, हारून प्रधान, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सैय्यद सुहैल अहमद, ताज बाबा राईन, साफे जुबेरी, जगमोहन रावत, आशीष आर्यन, पिंकी पाण्डेय, अनीता गौतम, रूपा गौतम, तस्लीमन खान, दानिस खान, अरविन्द यादव, सहित सैंकड़ों की संख्या में इण्डिया गठबन्घन के नेता और कार्यकर्ता थे।