Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
[post-views]

Guard opened fire at petrol pump in Gorakhpur | गोरखपुर में पेट्रोल पंप पर गार्ड ने की फायरिंग: शराब के नशे में धुत्त था, पुलिस ने दो को किया अरेस्ट – Gorakhpur News



गोरखपुर में गार्ड ने शराब के नशे में अपने दोस्त की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली छत से टकराई, जिससे हड़कंप मच गया। मामला खोराबार इलाके में एक पेट्रोल पंप पर हुआ। पम्प के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे CO कैंट योगे

.

गार्ड की नौकरी छूटने के बाद हुआ विवाद बेलघाट के कुआ गांव निवासी महेंद्र प्रताप (42) सेना से रिटायर हैं और पेट्रोल पंप पर गार्ड की नौकरी करते थे। कुछ समय पहले उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था। बुधवार को पेट्रोल पंप पर तैनात हरिहरपुर निवासी गार्ड पिंटू सिंह (40) को भी काम से निकाला गया। इसके बाद पिंटू ने महेंद्र को बुलाया, जो अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंचे।

शराब पीते समय फायरिंग से मचा हड़कंप दोनों गार्ड रूम में बैठकर शराब पीने लगे। बातचीत के दौरान पिंटू ने महेंद्र की बंदूक से फायरिंग कर दी। गोली छत पर जा लगी। गोली की आवाज से पंप पर अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही CO कैंट योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और बंदूक को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शराब के नशे में थे और पुरानी जान-पहचान के चलते रूम में बैठकर शराब पी रहे थे। मामले की जांच जारी है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

991261
Total Visitors
error: Content is protected !!