{“_id”:”67158295b126d2cc9d021f44″,”slug”:”wherever-there-is-drought-a-plant-in-mothers-name-will-be-planted-againyou-also-tell-barabanki-news-c-315-1-brp1006-126624-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: जहां सूखा वहां फिर लगेगा मां के नाम का पौधा…आप भी बताइए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बाराबंकी। हर साल मॉनसून आते ही लाखों पौधे लगाए जाते हैं। जिस विभाग द्वारा पौधे लगाए जाते हैं उसी पर संरक्षण की जिम्मेदारी होती है। लेकिन अक्सर जिम्मेदार भूल जाते हैं और पौधे सूख जाते हैं। करोड़ों रुपये भी बर्बाद होते हैं। इस बार करीब 87 लाख पौधे विभिन्न विभागाें ने लगाए। विज्ञापन
Trending Videos
20 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भारी पौधरोपण किया गया। कई जगहों से पौधे सूखने की खबरें आ रही हैं। इसे लेकर जिले के डीएफओ ने पेड़ बचाओे एक्शन प्लान बनाया है। सूख चुके पौधों की जगह पर दूसरा पौधा लगाया जाएगा। वनकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वे कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है। खास बात यह है कि विभाग ने इस अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आमजन भी 05248-222526 पर फोन कर यह जानकारी दें सकते हैं कि फलां जगह पर पौधा सूख गया है। वनकर्मी तत्काल पहुंचेंगे और नया पाैधा लगाएंगे। विज्ञापन
विज्ञापन
एक नजर पिछले पांच साल में लगे पौधों पर
वर्ष- पौधों की संख्या
2024- 87.0 लाख
2023- 70.0 लाख
2022- 64.11 लाख
2021- 54.95 लाख
2020- 45.79 लाख
जनसहयोग बहुत जरूरी
चूकि मां के नाम पौधा लगाने का अभियान व्यक्ति की संवेदनाओं से जुड़ा है। इसलिए यह तय किया गया है कि जहां भी मां के नाम पौधा लगाया गया उसे हम पेड़ बनने तक संरक्षित करेंगे। बिना जन सहयोग के यह असंभव है। -आकाश दीप बधावन, डीएफओ