Naradsamvad

अवधी नृत्य से कारवां फाउंडेशन के कलाकारों ने मचाई धूम

कृष्ण कुमार शुक्ल/राघवेन्द्र मिश्रा(नारद संवाद न्यूज एजेंसी)

बाराबंकी। कारवां फाउंडेशन कलाकारों द्वारा देवा मेला के सांस्कृतिक मंच पर अवधी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। पहली प्रस्तुति उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लोक नृत्य ढेडिया नृत्य जब प्रभु श्री राम लंका पर विजय प्राप्त कर के अयोध्या लौटते है तो प्रयागराज के लोग अपने प्रभु श्री राम के आने की खुशी में इस नृत्य को करते है इस नृत्य की प्रस्तुति श्वेता गुप्ता,अपूर्वा कश्यप, प्रज्ञा पाठक और वरदा ने दी। दूसरी प्रस्तुति उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लोक नृत्य कजरी जिसे श्वेता, प्रज्ञा, वरदा ने प्रस्तुत किया, इसके बाद राधा कान्हा के बुलावे बरसाने में इस नृत्य की प्रस्तुति वरदा, श्वेता व प्रज्ञा के द्वारा दी गयी। पिया मेंहदी लिया दा मोती झील से और रास नृत्य, कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, आदि मनमोहक नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव सहित साथी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

687111
Total Visitors
error: Content is protected !!