कृष्ण कुमार शुक्ल,स्वतंत्र पत्रकार
बाराबंकी।लोकसभा क्षेत्र 53 बाराबंकी से हमारी एैतिहासिक जीत में अधिवक्ता भाइयों का बड़ा सहयोग रहा है, इसके लिये मैं हमेशा उनका ऋणी रहूँगा। देश में प्रजातन्त्र जिन्दा रहे और बाबा साहब का निर्मित संविधान सुरक्षित रहे इसके लिये संसदीय क्षेत्र की आवाम ने हमें अपना प्रतिनिधि बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा है मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि देश में लोकतन्त्र कायम रहे और देश का संविधान सुरक्षित रहे इसके लिये मैं कोई भी संघर्ष करने या कुर्बानी देने के लिये हमेशा तैयार रहूँगा।उक्त बातें लोकसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर बधाई देने आये,जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिसाल बारी किद्वाई तथा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के बीच कही नव निर्वाचित सांसद को बधाई देते हुये जिला बार के अध्यक्ष ने उन्हें संविधान की पुस्तक भेंट की उक्त अवसर पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया विशेष रूप से मौजूद थे।
नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि आप सभी समाज के कर्मठ और सुयोग्य बुद्धिजीवी हो आप से अच्छा संविधान की जानकारी किसी को नही है आज आपने हमें संविधान की पुस्तक भेंट करके हमारी जिम्मेदारी का एहसास कराया है। हमारे पिता डा0 पी0एल0 पुनिया ने अपने 11 वर्ष के संसदीय कार्यकाल में चाहे वो लोकसभा का रहा हो या राज्यसभा का, वो हमेशा अधिवक्ता समाज के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ चले हैं और यथा सम्भव आपकी पीड़ा को दूर करने का प्रयास किया है मैं आपको विश्वास नही वचन देता हूँ की आपकी हर लड़ाई में आपके साथ खड़ा रहूँगा।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिसाल बारी किद्वाई ने नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया को संविधान की पुस्तक भेंट कर उन्हें एैतिहासिक जीत की बधाई देते हुये कहा कि हम सभी अधिवक्ता साथी आपका जिला बार में बुलाकर स्वागत करेंगे, नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया को उनके निजी आवास पर बधाई देने में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष हिसाल बारी किद्वाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव एडवोकेट, महामंत्री अशोक वर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष प्रथम राकेश तिवारी एडवोकेट, अंशुमान सिंह उपाध्यक्ष द्वितीय, विनोद यादव कोषा अध्यक्ष, विजय कुमार पाण्डेय संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रभारी, अतुल कुमार वर्मा संयुक्त मंत्री प्रकाशन प्रभारी, प्रदीप कुमार बाजपेई संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी, दौलता देवी एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य,, मदन यादव एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, पंकज आनन्द एडवोकेट वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, आकाश निगम वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, पंकज कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, अनिल कुमार यादव कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, राहुल विक्रम सिंह कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, सर्वेश मौर्या एडवोकेट, शिव कुमार वर्मा एडवोकेट कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी एडवोकेट, वीरेन्द्र प्रताप यादव एडवोकेट, के0सी0 श्रीवास्तव एडवोकेट सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।