Naradsamvad

राजस्व लेखपाल को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

naradsamvad logo

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर कितना ही लगाम क्यों ना लगा ले, लेकिन सरकारी मुलाजिम भ्रष्टाचार के नए-नए पैतरे अपना ही लेते हैं।कुछ ऐसा ही देखने को मिला आज बाराबंकी में जहां पर एक लेखपाल को घूस लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है।पूरा मामला डीएम आवास के सामने का है।जहां पर साई होटल पर लेखपाल मनोज सिंह किसी काम को लेकर के पीड़ित पर लगातार घूस लेने का दबाव बना रहा था और घूस ले रहा था।इसके बाद आज होटल पर ही पीड़ित ने आरोपी लेखपाल को पैसे दिए।और वहा पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार कर नगर कोतवाली ले आई जहां पर पुलिस और एंटी करप्शन टीम मिल करके उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई हैं।फिलहाल अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है कि कौन से मामले में पीड़ित से रिश्वत ली जा रही थी।और कितनी रिश्वत अब तक ली जा चुकी है।आरोपी लेखपाल मनोज कुमार सिंह नवाबगंज तहसील के भयारा गांव में तैनात थे।लेखपाल पर एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद अब सरकारी कर्मचारियों में भय व्याप्त है।फिलहाल जनपद में भ्रष्टाचार की जड़े गहरी हैं।और एक दो पर कार्रवाई से भ्रष्टाचार का मामला रुकने वाला नही है। ऐसे में कहीं ना कहीं जिम्मेदारों को कड़े कदम उठाने होंगे और सरकार को भी भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए कठोर नियम लगाने होंगे।नगर कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी ने बताया एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कराया है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

434950
Total Visitors
error: Content is protected !!