Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

लेखपाल संघ रामनगर ने कार्य से विरत रहकर किया एक दिवसीय धरना

रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर तहसील लेखपाल संघ ने एक दिवसीय धरना दिया व काम काज से विरत रहे।तहसील अध्यक्ष चंदन रावत ने बताया कि जिला प्रशासन फतेहपुर के द्वारा सुधीर कुमार लेखपाल की मृत्यु प्रकरण पर लीपा पोती की जा रही है जो पूरी तरह से असंवेदन शीलता है। प्रकरण की जांच में की जा रही लीपापोती से प्रदेश के लेखपालों में नाराजगी है जिससे सभी लेखपालों ने धरना देकर काम काज नहीं किया। मृत्यु के मामले में शासन से निष्पक्ष जांच की मांग भी की गई व दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी लेखपाल मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

279819
Total Visitors
error: Content is protected !!