Naradsamvad

[post-views]

महादेवा महोत्सव के कार्यक्रमों में बिचौलियों से निपटना प्रशासन के लिए होगी चुनौती।

रामनगर बाराबंकी लोधेश्वर महादेवा मे अगहनी महोत्सव की भव्य तैयारियो को लेकर जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी की मंशा के अनुरुप तेज तर्रार आई ए एस एस डी एम गुंजिता अग्रवाल तहसील दार विपुल सिह नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी दिन रात एक कर महोत्सव मे चार चांद लगाये जाने तैयारियो मे लगे हुये है।लेकिन सात दिवसीय महादेवा महोत्सव मे रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमो की समय सारिणी घोषित हो जाने के बावजूद भी मध्यस्त सेटिंग गेटिग करने मे मशगूल दिखाई पड रहे है।जिसके चलते जागरुक जनो मे चर्चा तो इस बात की है कि कम समय मे अपनी अच्छी साख दर्ज करा रहे तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियो को बिचौलियों से निपटना बड़ी चुनौती होगी।मालूम हो कि लोधेश्वर महादेवा के अगहनी महोत्सव के कार्यक्रमो की सूची शोषल होने के बाद भी दलाल कार्यक्रमों की सेटिंग गेटिंग करने में लगे हुये सुने और देखे जा रहे है।आगामी 17 नवंबर को सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का जिला अधिकारी श्री त्रिपाठी विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर उद्घाटन करेंगे इसके पश्चात 7 दिनों तक अनवरत रुप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इन कार्यक्रमो को परवान पर ले जाने मे नारी शक्ति का प्रतीक एंव कर्मठ उपजिलाधिकारी सहित तहसील प्रशासन का पूरा अमला निरन्तर प्रयत्न शील है।महोत्सव में नाम चीन प्रख्यात कलाकारो का आगमन तय है।लेकिन बिचौलिया मोटी रकम कमाने के चक्कर में पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रभावसाली लोगो से साठगांठ कर कार्यक्रमों मे अपनी भागीदारी करने के लिये प्रयत्नशील देखे जा रहे हैं।जिसके चलते लोगो मे सवाल तो इस बात का है कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी यह कामयाब होंगे या ईमानदार प्रशासन दखलंदाजी करने नही देगा।जागरुक जनो की ओर से इस पर शंका जताई जा रही है।जागरुक जनो ने उप जिलाधिकारी महोदया से इस अहम मुद्दे पर गौर फरमाये जाने की माग की है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

210218
Total Visitors
error: Content is protected !!