Naradsamvad

Barabanki News: नगर पालिका क्षेत्र में 25 कार्यों का हुआ लोकार्पण

{“_id”:”6712e55d332d66444503bcc4″,”slug”:”25-works-inaugurated-in-municipality-area-barabanki-news-c-315-1-brp1007-126552-2024-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: नगर पालिका क्षेत्र में 25 कार्यों का हुआ लोकार्पण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

25 works inaugurated in municipality area

नगर पालिका परिषद नवाबगंज मे विकास कार्यो का लोकार्पण करतीं अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा व मौजूद लोग।

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज कार्यालय में शुक्रवार को अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा ने क्षेत्र में 1.78 करोड़ रुपये की लागत से कराए गए 25 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इनमें मुख्य रूप से जिला अस्पताल गेट के पास पिंक शौचालय, विकास भवन, पीर बटावन पूर्वी, गांधी नगर, जलालपुर, बाढि़यन टोला, पीरबटावन पश्चिमी, कैलाश आश्रम, सरावगी टोला, आजाद नगर, बनवा पल्हरी वार्डों ने नाली, इंटर लॉकिंग और सीसी सड़कों का निर्माण कार्य शामिल है। विज्ञापन

Trending Videos

इसी के साथ जेब्रा पार्क में पंप हाउस के सामने स्थित भूमि पर पार्किंग स्थल, ओपेन जिम, किड्स प्ले, वाकिंग ट्रैक, गेट निर्माण का लोकार्पण भी किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नगर वासियों को अच्छी सड़कें, पेयजल की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी कमलेश चौबे, एई जियालाल, सभासद अरुण कुमार यादव, बृजेश यादव, पंकज मिश्रा, शेखर वाल्मीकि, गीता जायसवाल, शिवकुमार वर्मा, पुष्पलता वर्मा, मुख्तार अहमद, बाबू राईन, ताज बाबा राईन व मुजीबउद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

Source

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

618230
Total Visitors
error: Content is protected !!